Advertisement Section

कोटद्वार अब कण्वद्वार के नाम से जाना जायेगा, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी।

Read Time:2 Minute, 41 Second
Haridwar

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून, पतंजलि योगपीठ पहुंचीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा कि कोटद्वार अब कण्वद्वार के नाम से जाना जायेगा. उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड सरकार एवं पतंजलि योगपीठ साथ मिलकर विश्व स्थली को भगवान सिद्धबली का क्षेत्र के रूप में विकसित करेंगे.

हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी (ritu bhushan khanduri) शुक्रवार को पतंजलि योगपीठ पहुंचीं, जहां उन्होंने पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) के मुलाकात की. इस दौरान आचार्य बालकृष्ण ने ऋतु भूषण खंडूड़ी का पुष्पगुच्छ एवं रुद्राक्ष माला भेंट कर भव्य स्वागत किया.

भेटवार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि कोटद्वार अब कण्वद्वार के नाम से जाना जायेगा. इसी क्रम में उन्होंने कहा कि भरत जन्मस्थली, क्रीड़ा स्थली, माता शकुन्तला की साधना स्थली और कालिदास की साहित्य रचना स्थली को अब उत्तराखंड सरकार एवं पतंजलि योगपीठ साथ मिलकर विश्व स्थली को भगवान सिद्धबली का क्षेत्र के रूप में विकसित करेंगे. अब श्रद्धालु कण्व नगरी को नमन करने चरक ऋषि की कर्मस्थली चरकडांडा पहुंचेंगे.
ऋतु खंडूरी भूषण ने आचार्य बालकृष्ण से इस संबंध में चर्चा की और उक्त इन स्थानों के प्राचीन वैभव और भव्यता को पुनः प्रतिष्ठापित करने पर विचार विमर्श किया. इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि भारत की प्राचीन संस्कृति, परम्परा के सरंक्षण व संवर्धन के क्षेत्र में बडे़ प्रयास कर रही है. पतंजलि उत्तराखंड सरकार के साथ मिलकर कोटद्वार को सिद्धबली के क्षेत्र कण्वद्वार के रूप में विकसित करने का बड़ा कार्य करेंगी और भारत के प्राचीन वैभव को पुनः प्रतिष्ठापित करेगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post अजय पंवार जैसे युवा उद्यमी राज्य के किसानों तथा युवाओं के लिए एक मिशाल, कृषि मंत्री गणेश जोशी ।
Next post एक वर्ष से लंबित चली आ रही गौतम बुद्ध सुभारती मेडिकल द्वारा किए गए फर्जीवाड़े की जांच की खबर।