Advertisement Section

रतन टाटा के कंधे पर हाथ रखने वाला ये शख्स के बारे में असलियत जानकर चौड़ी हो जाएंगी छाती

Read Time:7 Minute, 18 Second

ध्यान से सुनियेगा औऱ11 लोगों को अवश्य शेयर कीजिएगा
11 का बड़ा महत्व खुसहाली के लिए है 11 गते मंन्गशीर्ष भगवान श्रीकृष्ण के वहाँ से जनता से विदा लेकर गुप्त सेम में गुप्तवास लिया है। इस पवित्र
स्थान  में धाम   को देखकर आप को स्वयं भगवान के दर्शन करने की अनुभूति जीवन में पहली बार होगी।
Will listen carefully and share with 11 people
The great importance of 11 is for happiness. this holy
Seeing the Dham in the place, you will have the feeling of seeing God himself for the first time in life. जनप्रतिनिधियों

की फ़ौज विश्व प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा से कुछ सीखने का प्रयास करें तो  गली

से लेकर जिला प्रदेश देश मे खुसहाली आने से जहां उन्नति होगी वहीं अपराध कम होंगे।

जनप्रतिनिधियों के जन्म लेना लोकतंत्र में सार्थक होगा। इस कड़ी में हमारी कोशिश है कि प्रतापनगर बांध प्रभावित विधानसभा जो  2007 के बाद के प्रतिनिधियों ने नर्क बनाने के लिए विधायक निधि एवं मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष का दुरपयोग किया है वह नहीं होने पाय। प्रत्येक प्रधान,परिवार के मुखिया से अनुरोध जीतमणि पैन्यूली संपादक ने किया है कि “टिहरी झील को विश्व स्तर पर बनाने के लिए हमारा प्रयास 2003 विकास में ला कोटाल गाँव से रहा है”। अब हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कृषि उद्यान सम्बंधित काली हल्दी, काली अदरक, साधारण अदरक की महंगी फसलों को उगाने के लिए आगे आएं ।और प्रतापनगर को विश्व का सबसे बड़ा पर्यटन स्थलों की सुमार में लाने के लिए आगे आये।जीतमणि पैन्यूली से उनकेवट्सप नम्बबर  7983825336 पर संपर्क

किजयेगा

 

,क्या आप जानते हैं कि बिजनेसमैन की दुनिया में महारथी कहलाने वाले रतन टाटा के साथ कौन युवा शख्स साथ खड़ा है. रतन टाटा के साथ युवा शख्स की इतनी अच्छी बॉन्डिंग है कि वह कंधे पर हाथ रखकर बात करता है.

Ratan Tata: दुनिया के दिग्गज उद्योगपतियों में से एक बिजनेसमैन रतन टाटा अपने काम के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं. रतन टाटा ने बीते मंगलवार 28 दिसंबर, 2021 को अपना 84वां जन्मदिन मनाया. उनका बर्थडे सेलिब्रेट करते उनका एक वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में रतन टाटा एक कुर्सी पर बैठे हुए सामने की टेबल पर एक छोटा कप केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. रतन टाटा ने एक छोटे से केक पर मोमबत्ती फूंककर केक काटा. तभी उनके सामने टेबल पर बैठा युवा रतन टाटा के पास आकर खड़ा हो जाता है और उसके कंधे पर हाथ रख देता है. फिर वह बैठ जाता है और रतन टाटा के साथ कटे हुए कपकेक का एक टुकड़ा खिलाता है.

इंटरनेट पर वायरल हुआ रतन टाटा के बर्थडे का वीडियो

 

ध्यान से सुनियेगा औऱ11 लोगों को अवश्य शेयर कीजिएगा
11 का बड़ा महत्व खुसहाली के लिए है 11 गते मंन्गशीर्ष भगवान श्रीकृष्ण के वहाँ से जनता से विदा लेकर गुप्त सेम में गुप्तवास लिया है। इस पवित्र
स्थान  में धाम   को देखकर आप को स्वयं भगवान के दर्शन करने की अनुभूति जीवन में पहली बार होगी।
Will listen carefully and share with 11 people
The great importance of 11 is for happiness. this holy
Seeing the Dham in the place, you will have the feeling of seeing God himself for the first time in life
इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में जा सकता है कि रतन टाटा (Ratan Tata) ने बिना दिखावा किए सस्ते केक को काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन में सबसे खास बात यह है कि उन्होंने बड़े ही सादगी के साथ जन्मदिन मनाया. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लेकिन इस वीडियो में कई लोग सोच रहे हैं कि रतन टाटा के साथ केक काटने वाला यह युवा शख्स कौन है? आपको जानकर हैरानी होगी कि रतन टाटा से इस लड़के का कोई भी पारिवारिक संबंध नहीं है. लेकिन फिर भी यह आश्चर्य की बात है कि रतन टाटा ने अपना जन्मदिन किसके साथ मनाया. हालांकि, इस युवा शख्स का रतन टाटा से खास जुड़ाव है.

कौन है रतन टाटा के कंधे पर हाथ रखने वाला शख्स?

वीडियो में शांतनु नायडू (Shantanu Naidu) उस युवक का नाम है जो रतन टाटा के कंधे पर हाथ रखकर केक खिलाता है. शांतनु रतन टाटा के निजी सचिव हैं. वैसे रतन टाटा युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. उनकी स्पीच और कहानियां सोशल नेटवर्क पर लगातार वायरल होती रहती हैं. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि 85 साल की उम्र में रतन टाटा के साथ एक युवा शख्स निजी सचिव के तौर पर काम करता है. बता दें कि मुंबई के रहने वाले शांतनु नायडू ऐसे खुशनसीब युवा हैं, जिनसे प्रभावित होकर रतन टाटा ने खुद फ़ोन कर कहा कि आप जो करते हैं मैं उससे बहुत प्रभावित हूं. क्या मेरे असिस्टेंट बनोगे.

आखिर क्या करते हैं शांतनु नायडू?

रतन टाटा के साथ काम कर रहे शांतनु ने अपनी कामयाबी की कहानी फेसबुक पेज ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे पर लिखी है. इसके बाद वह चर्चा में हैं. शांतनु बताते हैं कि 2014 में उनकी ज़िंदगी बदल गई. करीब पांच साल पहले उन्होंने एक कुत्ते को सड़क पर एक्सीडेंट में मरते हुए देखा.  शांतनु ने कुत्तों को इस तरह से मरने से बचाने को लेकर सोचना शुरू कर दिया. शांतनु को कुत्तों को गले पर कॉलर बनाने का आइडिया आया. एक ऐसा चमकदार कॉलर, जिसे वाहगन चालक दूर से देख सकें.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post प्रताप नगर विधानसभा टेहरी बांध प्रभावित काला पानी क्षेत्र टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के लिए सही प्रतिनिधि के लिए भगवान सेमनागराजा ने जीतमणि पैन्यूली को चुन लिया है।
Next post अल्प संख्यक समाज प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री  पुष्कर धामी के जीवन की सलामती तथा प्रदेश की खुशहाली के लिये पिरान कलियर दरगाह पर चढ़ावे के लिये चादर भेजी