Advertisement Section

उत्तराखंड में एस्ट्रो टूरिज्म की काफी संभावनाओं, उत्तराखंड राज्यपाल गुरमीत सिंह।

Read Time:2 Minute, 16 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

uttarakhand

नैनीताल: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सोमवार को नैनीताल स्थित एरीज (आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान) पहुंचे. यहां उन्होंने टेलीस्कोप के जरिए चंद्रमा को देखा. साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं समेत पर्यटकों में एस्ट्रो टूरिज्म को लेकर रुझान बढ़ा है. लिहाजा जल्द से जल्द उत्तराखंड के अन्य क्षेत्रों में भी एस्ट्रो टूरिज्म शुरू किया जाएगा
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने वैज्ञानिकों से एरीज में चल रहे शोध और विभिन्न गतिविधियों के बारे भी जानकारी ली. इसके बाद राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड का सौभाग्य है कि यहां विश्व प्रतिष्ठित शोध संस्थान है, जो खगोल विज्ञान, सौर भौतिकी, खगोल भौतिकी और वायुमंडलीय विज्ञान शोध के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान दे रहा है. इस अवसर पर राज्यपाल ने टेलीस्कोप से चंद्रमा भी देखा और कहा कि यह देखना एक अद्भुत अनुभव रहा.

निकों द्वारा अवगत कराया गया कि जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के देवस्थल और ताकुला को एस्ट्रो टूरिज्म विलेज के लिए चुना गया है. यहां पर छोटी टेलीस्कोप की मदद से आने वाले पर्यटक घूमने के साथ साथ तारों को भी निहार सकेंगे. राज्यपाल ने अन्य जिलों में भी एस्ट्रो टूरिज्म क्रियान्वयन पर विचार करने को कहाय उन्होंने यह भी कहा की संस्थान को आगे बढ़ाए जाने के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post बागेश्वर जनपद में पुलिस और एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया ।
Next post उत्तराखंड में फिर बढ़ने लगा कोरोना, 24 घंटे में मिले 26 नए संक्रमित।