Read Time:2 Minute, 21 Second
श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 26 नए मरीज मिले हैं, जबकि 10 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 143 पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 2.40% है.उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 930,33 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 89,330 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.02% है. वहीं, इस साल अबतक 275 मरीजों की मौत हुई है.