Advertisement Section

हरिद्वार लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन पर नहीं लग पा रही है लगाम।

Read Time:2 Minute, 19 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

 

 

हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन  पर लगाम नहीं लग पा रही है। रात के अंधेरे में गंगा क्षेत्र में जेसीबी गरज रही हैं। खनन माफिया द्वारा गंगा क्षेत्र में अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। लेकिन प्रशासन इक्का-दुक्का कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने भी पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।
लक्सर तहसील क्षेत्र में रायसी, बालावाली से लेकर भीकमपुर अलावलपुर, निहेंदपुर, फतवा, भोगपुर क्षेत्र में खनन का अवैध कारोबार जोर शोर से चल रहा है। रात के अंधेरे में गरजती जेसीबी मशीनों की आवाज इस बात की तस्दीक करती हैं। कहने के लिए क्षेत्र में अवैध खनन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा है। लेकिन यह सब कहने मात्र के लिए है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस व प्रशासन की मिलीभगत के चलते खनन का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। यदि किसी के द्वारा सूचना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी को दी जाती है तो कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। यदि कार्रवाई होती है तो महज दिखावा मात्र के लिए होती है। एसडीएम गोपाल राम बिनवाल  का कहना है कि क्षेत्र में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाती है। एसडीएम ने खनन सामग्री से लदे तीन डंपर व एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है। जानकारी करने पर वाहन चालक खनन से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सके। जिस पर एसडीएम ने अवैध खनन से लदे चारों वाहनों को सीज किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post राधा रतूड़ी उत्तराखंड की पहली महिला आई ए एस अफसर होगी चीफ सेक्रेटरी।
Next post राजकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान के साथ-साथ स्वस्थ रहने के लिए योग का अभ्यास कराया जायेगा।