श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
देहरादून । मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइएमडी ने कहा कि 27 जून से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ और गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों गरज के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है।
25 से 28 जून के दौरान ओडिशा में बारिश का दौर रहेगा। इस दौरान ही बिहार और छत्तीसगढ़ में बारिश होने का अनुमान है। 27 और 28 जून को पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। अगले 3 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।
क्षेत्रीय मौसम विभाग के अनुसार मानसून पूरे बिहार में पहुंच चुका है। उत्तर बिहार में इसका असर ज्यादा देखा जा रहा है। दक्षिणी बिहार के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है और कई अन्य जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।