Advertisement Section

सूचना विभाग के अधिकारियों ने किया सीएम धामी का आभार व्यक्त ।

Read Time:2 Minute, 22 Second
श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

 

देहरादून/उत्तराखण्ड, खबर..राजधानी से शुक्रवार को  उत्तराखण्ड (DG) महानिदेशक सूचना  रणवीर सिंह चौहान द्वारा जारी आदेश के क्रम में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के 02 अनुवादकों एवं 08 अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारियों को सूचना अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है।

इस सम्बन्ध में जारी आदेश में पदोन्नत कार्मिकों को वर्तमान तैनाती जनपद/कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिये गये हैं। इनके स्थानान्तरण/ अन्यत्र तैनाती के आदेश बाद में निर्गत किये जायेंगे।

इस दौरान जिन कार्मिकों को सूचना अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है उनमें कु. दीपा रानी गौड़,  दिनेश कुमार,  गोविन्द सिंह बिष्ट,  गिरिजा शंकर जोशी,  अजनेश राणा,  मनोज कुमार सती, वीरेन्द्र सिंह राणा, श्रीमती ज्योति सुन्दरियाल,  अहमद नदीम तथा कु. जानकी देवी शामिल हैं।

इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव  अभिनव कुमार, महानिदेशक सूचना  रणवीर सिंह चौहान, अपर निदेशक डॉ. अनिल चंदोला, संयुक्त निदेशक  आशीष त्रिपाठी,  के.एस. चौहान, उपनिदेशक  नितिन उपाध्याय,  मनोज श्रीवास्तव,  रवि बिजारनियां ने भी पदोन्नत अधिकारियों को बधाई दी है। वही इस दौरान सभी पदोन्नत अधिकारियों ने मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। विशेष प्रमुख सचिव सूचना, महानिदेशक सूचना के साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों का भी पदोन्नत अधिकारियों ने आभार व्यक्त किया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चैहान द्वारा जारी आदेश अनुसार सूचना विभाग में 2 अनुवादक व 8 अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी हुए पदोन्नत ।
Next post जनपद देहरादून में डेंगू/मलेरिया की रोकथाम एवं बचाव के सम्बन्ध में जनजागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु देहरादून जिलाधिकारी डाॅ. आर राजेश कुमार द्वारा दिए गए दिशानिर्देश।