श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
हल्द्वानी | रेलवे भूमि की पर काबिज़ तीन सौ से अधिक घरों पर नोटिस चस्पा किए गए लालकुआं में रेलवे भूमि की पर काबिज़ अतिक्रमण पर कार्यवाही करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा, तहसीलदार लालकुआं सचिन कुमार, जीआरपी पुलिस और सिविल पुलिस के साथ नगीना कॉलोनी पहुंचे।
रेलवे अधिकारियों ने सभी कॉलोनीवासियों के घरों पर नोटिस चस्पा करते हुए 15 दिन के भीतर अपने निर्माण स्वयं हटाने की हिदायत दी है। कहा कि तय समय के बाद यदि अतिक्रमण रेलवे प्रशासन हटाएगा तो उस पर आने वाले खर्चे की वसूली कब्जा करने वालों से की जाएगी। कब्जेदारों में नोटिस को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। रेलवे विभाग ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से लालकुआं की नगीना कॉलोनी में तीन सौ से अधिक मकान मालिकों को 15 दिन के भीतर रेलवे की भूमि से स्वयं हटने का नोटिस जारी किया है। गुरुवार को रेल प्रशासन की ओर से घरों पर नोटिस चस्पा किए गए। महिलाओं की अधिकारियों के साथ नोकझोंक हुईं और कई महिलाओं ने आत्मदाह की चेतावनी भी दी।