Advertisement Section

भारतीय सेना का 25 वर्षीय जवान  गंगा की लहरों में फंसा हुआ जवान का शव बरामद ।

Read Time:2 Minute, 6 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के फूल चट्टी के पास भारतीय सेना का 25 वर्षीय जवान  गंगा की लहरों में फंस कर बह गया ,एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाकर तीन किलोमीटर दूर जवान का शव बरामद किया है।

लक्ष्मणझूला पुलिस ने बताया की राजस्थान से 6 लोगों का दल ऋषिकेश घूमने के लिए आया था,दल के सभी लोग फूल चट्टी के पास घूमने के लिए गए थे, वहां पर यह लोग गंगा में स्नान करने लगे तभी 25 वर्षीय नितुल यादव को की भारतीय सेना का जवान बताया जा रहा है वह गंगा की तेज बहाव में फस कर बह गया, नितुल को गंगा में बहते देख उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी, और देखते ही देखते नितुल गंगा की तेज बहाव में आंखों से ओझल हो गया, युवक के डूबने की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद लक्ष्मण झूला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक के रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ को सूचना दी।

सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम फूल चट्टी के पास घटना स्थल पर पहुंची और गंगा की उफनती लहरों के बीच सर्च अभियान शुरू किया, एसडीआरएफ इंचार्ज कविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा में डूबे सेना के जवान को घटनास्थल से 2 किलोमीटर आगे नीम बीच के पास एक टापू पर बरामद कर लिया गया है उसको अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मॉनसून आते ही तीर्थयात्रियों की घटती संख्या को देखते हुए बदरी-केदार मंदिर समिति ने लिया बड़ा निर्णय ।
Next post खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने खेल विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक ।