मौसम विभाग देहरादून द्वारा आज बुधवार सुबह 10:00 बजे जारी वेदर रिपोर्ट ( weather alert) के मुताबिक 6 जुलाई यानी आज राज्य में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है ।
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक 6 जुलाई को राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जनपदों में ऑरेंज अलर्ट के साथ कुछ स्थानों में भारी बारिश तथा कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि चमोली ,बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
7 जुलाई को ग्रीन अलर्ट दिखाया गया है,जिसमें राज्य में कहीं कहीं वर्षा होने की संभावनाएं बताई गई हैं।
वही 8 और 9 जुलाई को उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपद तथा उनसे लगे हुए गढ़वाल मंडल के जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है और भारी से बहुत बारिश की संभावना जताई गई है। और 10 जुलाई को मौसम सामान्य रहेगा।