Advertisement Section

उत्तराखण्ड में लगातार दुर्घटनाओं का सिलसिला,नव निर्वाचित ग्राम प्रधान की मौत।

Read Time:2 Minute, 29 Second

टिहरी(उत्तराखंड)- उत्तराखण्ड में लगातार दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है।बारिश के कारण कई जगह रास्ते ब्लॉक होने की खबरे है तो कही पहाड़ दरकने तो कही वाहनों पर बोल्डर गिरने का मामला प्रकाश में आया है।ताजे मामले में पहाड़ी से कार पर बोल्डर(पत्थर)गिरने से नव निर्वाचित ग्राम प्रधान की मौत का मामला सामने आया है। जबकि इस हादसे में तीन अन्य कार सवार लोग घायल हो गये है।

यह हादसा टिहरी जिले के अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर गरखेत के निकट की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह टटोर गाँव के नव निर्वाचित प्रधान प्रताप सिंह पुत्र पंचराम उम्र 50 वर्ष अपने तीन साथियों के साथ टाटा इंडिगो कार संख्या UK07 DK 1953 में सवार होकर ग्राम टटोर से थत्यूड़ ब्लॉक मुख्यालय में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने आ रहे थे कि गरखेत से एक किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर कार के ऊपर आ गिरा।

पत्थर के कार पर गिरने से आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया।कार में बैठे नव निर्वाचित प्रधान प्रताप सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कार में सवार तीन अन्य लोग प्रधान मरोड़,नीतू पिता सुंदरु उम्र 19 वर्ष,पुष्पा पति सुंदरू 40 वर्ष,कार चालक अर्जुन सिंह पिता गुलाब 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये।घायलो को एम्बुलेंस 108 से निकट चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा गया।जबकि शव का पंचनामा कर पुलिस पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई।नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की मौत से इलाके में शौक की लहर छाई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मुख्यमंत्री धामी ने उद्योग विभाग द्वारा आयोजित “स्टार्ट-अप ग्राण्ड चैलेंज” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया कहा धैर्य एवं दूरदर्शिता ही मनुष्य को कर्मयोगी बनाती है।
Next post श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गंगानाली श्रीकोट में नवनिर्मित सीडीएस विपिन रावत स्टेडियम को शीघ्र खेल विभाग को सौंपा जायेगा।