श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
टिहरी /देहरादून : उत्तराखंड में शासन ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है। टिहरी जिलाधिकारी सहित कई आईएएस और पीसीएस के तबादले शासन द्वारा किये गए हैं.
ईवा आशीष श्रीवास्तव से जिलाधिकारी टिहरी की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। अब IAS डॉ सौरभ गहरवार को टिहरी डीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तो वहीं IAS मनीष कुमार को सीडीओ टिहरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सूत्रों के अनुसार आईएएस ईवा आशीष श्रीवास्तव को जिलााधिकारी से अपर सचिव पेयजल मिशन निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं IAS मनीष कुमार सीडीओ टिहरी बनाए गए है। वह पहले देहरादून में डिप्टी कलेक्टर थे। वहीं IAS डॉ सौरभ गहरवार से मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार की जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें टिहरी डीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बताया जा रहा है कि डॉ सौरभ गहरवार 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।अक्तूबर 2018 में गंगोलीहाट तहसील में बतौर संयुक्त मजिस्ट्रेट उनकी तैनाती हुई थी। पूर्व में रेडियोलॉजिस्ट रह चुके डा. गहरवार ने प्रशासनिक कार्यों के साथ ही गंगोलीहाट क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।