श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
(हरिद्वार) उत्तराखंड
कोटद्वार कोविड महामारी के कारण लगे लॉकडाउन से वर्तमान समय तक बंद पड़ी दिल्ली और कोटद्वार के बीच संचालित होने वाली मसूरी एक्सप्रेस एवं गढ़वाल एक्सप्रेस ट्रेन के पुनः संचालन किए जाने के लिए उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वार्ष्णेय को पत्र लिख कर आग्रह किया है
विधानसभा अध्यक्ष ने पत्र में अवगत किया कि लॉकडाउन से पूर्व कोटद्वार से दिल्ली के लिए दो ट्रेन जिनमें गढ़वाल एक्सप्रेस एवं लिंक मसूरी एक्सप्रेस का आवागमन होता था परन्तु लॉकडाउन के दौरान इन रेलों को स्थगित कर दिया गया था जिसका परिचालन आज तक प्रारम्भ नहीं हो पाया है, जिस कारण क्षेत्रवासियों के साथ-साथ गढ़वाल आने वाले अनेक पर्यटको को भी अत्यन्त कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जब सम्पूर्ण देश में आज रेलवे द्वारा तदसमय स्थगित की गयी अन्य रेलों का परिचालन प्रारम्भ कर दिया गया है तो कोटद्वार से चलने वाली इन रेलों का संचालन भी प्रारम्भ किया जाए
।उन्होंने कहा कि वर्तमान में रेल मंत्रालय द्वारा मसूरी एक्सप्रेस को दिल्ली से यूपी के नजीबाबाद तक चलाया जा रहा है। नजीबाबाद से 25 किमी की दूरी पर कोटद्वार गढ़वाल के पांच जिलों का एकमात्र रेलवे स्टेशन है। यहां से दिल्ली के लिए रेल शुरू नहीं की गई है।
विधानसभा अध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से मसूरी एक्सप्रेस एवं गढ़वाल एक्सप्रेस का संचालन पूर्व की भांति कोटद्वार से दिल्ली के बीच संचालित करने का आग्रह रेल मंत्री से किया है