Advertisement Section

पार्टी में मेरी भूमिका जेठानी की है जो साथी देवरानियों को जगाती रहती है, हरीश रावत।

Read Time:2 Minute, 27 Second

 श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून उत्तराखंड। कॉग्रेस पार्टी पूर्व सीएम रावत ने कहा कि आज भी कुछ नेता भाजपा नेताओं की भाषा बोल रहे हैं। प्रदेश में कांग्रेस संगठन बेहद मजबूत है। विपक्ष कमजोर है, निराश है, जैसी बातें भाजपा को करनी चाहिए, न कि कांग्रेस के नेताओं को। रही बात टोटकों की तो राजनीति में टोटकों के बिना काम नहीं चलता है। यदि किसी के पास नहीं है तो वह उनके पास से आकर ले जाएं।

हरीश रातव और हरक सिंह रावत

रावत ने कहा कि उन्होंने अग्निवीर योजना के विरोध में राजनीतिक टोटका किया था। अब 14 को गैरसैंण और फिर 15 को अल्मोड़ा में जाकर भी जनता से जुड़े मुद्दों पर आवाज उठाएंगे। यह भी टोटका ही हैं। कांग्रेस के भीतर अपने विरोध पर रावत ने कहा कि यह उनके टोटकों का ही कमाल है कि जो लोग थोड़ा झपकी लेने लगे थे, अब वह भी जाग गए हैं। पार्टी में उनकी भूमिका जेठानी की है जो साथी देवरानियों को जगाती रहती है। चलिए देवरानियां जागीं तो सही।

हरीश रातव और हरक सिंह रावत 
पार्टी में गुटबाजी की खबरों के बीच पूर्व सीएलपी प्रीतम सिंह ने भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि कालिदास दो चीजों के लिए जाने जाते हैं। एक अपनी विद्वता और दूसरा जिस डाल पर बैठे थे, उसी को काटने के लिए। इसलिए प्रीतम सिंह कालिदास नहीं हैं, जो जिस डाल पर बैठे हैं, उसी को काट दें। उनके अनुसार, पार्टी में किसी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है। उन्होंने कहा कि हरीश पार्टी के बड़े नेता हैं। अगर वह अकसर उन्हें याद करते हैं तो अच्छी बात है। देहरादून-हरिद्वार में बैठकों के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि उन्हें कहीं बुलाया जाता है, वहां जाने में किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post कावड़ यात्रा हुआ आगाज, सीएम ने लोगों से यात्रा को सुरक्षित व सुगम बनाने का किया आह्वान।
Next post मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने स्वामी विवेकानंद जी पर आधारित म्यूजियम व ध्यान केंद्र का निरीक्षण किया।