Advertisement Section

22 जुलाई से 26 जुलाई, 2022 तक जनपद के स्कूलो मे अवकाश।

Read Time:3 Minute, 6 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून उत्तराखंड। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा जनपद के थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत श्रावण कांवड़ मेला-2022 में कांवड़ियों का आवागमन बढ़ने से आवागमन अवरूद्ध होने की सम्भावना, शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने तथा विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत जनहित में दिनांक 22 जुलाई से 26 जुलाई, 2022 तक जनपद के थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/निजी/संस्कृत विद्यालय/मदरसों/आंगनबाडी मे केन्द्रों में अवकाश घोषित किये जाने के आदेश निर्गत किये गये हैं।

 

वर्तमान में श्रावण कांवड़ मेला-2022 के मध्येनजर मुनिकीरेती थाना क्षेत्रान्तर्गत कांवड़ियों के अत्यधिक आवागमन के कारण सड़क मार्ग बन्द होने की सम्भावना बढ़ने तथा कांवड़ मेले की पीक अवधि में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत जनहित में कांवड मेले के दौरान जनपद के थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/निजी/ संस्कृत विद्यालय/मदरसों/आंगनबाडी केन्द्रों में अवकाश घोषित किये जाने हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा अनुरोध किया गया।

जिसके क्रम मंे जिलाधिकारी द्वारा कांवड़ियों का आवागमन बढ़ने से आवागमन अवरूद्ध होने की सम्भावना, शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था बनाये रखने तथा विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत जनहित में दिनांक 22 जुलाई से 26 जुलाई, 2022 तक जनपद के थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/निजी/संस्कृत विद्यालय/ मदरसों/आंगनबाडी मे केन्द्रों में अवकाश घोषित किये जाने के आदेश निर्गत किये गये हैं।

जिलाधिकारी द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी, टिहरी गढ़वाल को निर्देशित किया गया है कि सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों को अपने स्तर से चिन्ह्ति करते हुए आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post जुलाई 2022 के अंत तक सभी को डिजिटल राशन कार्ड दिए जाने का लक्ष्य।
Next post मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने गुरुवार को प्रदेश में बन रहे विभिन्न रोड प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की।