देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने प्रदेश में भर्तियों में लगातार सामने आ रहे धांधलियों के मामले को लेकर प्रदेश सरकार पर तंज कसा र है। उन्होंने भर्ती घोटाले की तुलना पश्चिम बंगाल में बहुचर्चित शिक्षा भर्ती घोटाले से की थी। उनका कहना है कि भाजपा सरकार की सरपरस्ती में उत्तराखंड में भर्ती तंत्र भरोसेमंद नहीं रहा।
रावत ने एक बयान में कहा कि राज्य भी एक मनुष्य के शरीर की तरह है, जिस प्रकार शरीर में कई प्रकार के नाड़ी तंत्र और अन्य तंत्र विद्यमान होते हैं वही शारीरिक प्रक्रिया का संचालन करते हैं। उसी प्रकार राज्य के अंदर भी कई तंत्र, नाड़ी तंत्र के तरीके से संचालित होते हैं। यदि किसी नाड़ी में दूषित रक्त का प्रभाव हो जाए तो पूरा शरीर प्रदूषित हो जाता है। आज उत्तराखंड के अंदर जो सरकारी नौकरी तंत्र हैं, बेहद प्रदूषित हो गया है। एक के बाद एक भर्ती में घोटाला हो रहा है,किंतु सुध लेने वाला कोई नहीं।