श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे पर स्थित उत्तराखंड शहीद स्मारक पर गए और दिवंगत हुए स्मारक के संरक्षक व जमीन दाता महावीर शर्मा के परिजनों से मिलकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
धीरेंद्र प्रताप के साथ इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेश के अनुसूचित विभाग के महासचिव जितेंद्र गौड़ भी मौजूद थे। धीरेंद्र प्रताप ने इस मौके पर उनके परिजनों से भेंट कर स्वर्गीय महावीर शर्मा द्वारा 2 अक्टूबर 1994 के लोमहर्षक मुजफ्फरनगर कांड के दौरान स्वर्गीय शर्मा व उनके परिजनों द्वारा उत्तराखंड रैली में लोगों की की गई सहायता को याद करते हुए स्वर्गीय शर्मा की उदारता का और दानवीर था और बहादुरी का उल्लेख करते हुए कहा कि वो उत्तराखंडियो के सच्चे मित्र थे। उन्होंने मोके पर रामपुर तिराहा के आसपास के गांव के विकास हेतु किए गए उनके प्रयासों की भी सराहना की और कहा की उनका उत्तराखंड कांग्रेस के तीनों मुख्यमंत्रियों नारायण दत तिवारी विजय बहुगुणा और हरीश रावत ने सदैव सम्मान किया और रामपुर तिराहा कुमार के विकास में सदैव उनका सहयोग लिया। प्रताप ने कहा कि उनके निधन से उत्तराखंड यों में भारी शोक़ है।