Advertisement Section

कारगिल विजय दिवस पर राज्यपाल ने शहीद वीर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि।

Read Time:1 Minute, 52 Second

देहरादून। कारगिल विजय दिवस के मौके पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। देहरादून के गढ़ी कैंट में बने लाल गेट पर कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान आर्मी के कई अधिकारी भी मौजूद रहे।
कारगिल दिवस को आज देश भर में शौर्य दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उत्तराखंड के भी कारगिल युद्ध में 75 वीर जवानों ने अपनी शहादत दी थी। उसी शहादत को याद करके आज प्रदेश में हर किसी की आंखें नम हैं। आज नम आंखों से सभी कारगिल वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि जिन शहीदों ने कारगिल युद्ध में अपनी शहादत दी है, मैं उनको नमन करता हूं। उनकी शहादत को सलाम करता हूं। जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार हर सैनिक के लिए बेहतर काम कर रही है। उन्होंने सभी सैनिक और उनके आश्रित परिवारों को आश्वासन दिया कि अगर किसी भी सैनिक को या उसके परिवार को दिक्कत है, तो उसके लिए राजभवन के दरवाजे हमेशा खुले हैं। वह मुझे आकर अपनी समस्या बता सकते हैं, जिसका निराकरण किया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post प्रदेश में 282 नए कोरोना केश, नवोदय विद्यालय के 7 छात्र व एक शिक्षक संक्रमित ।
Next post मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए योजना बनाने के दिये निर्देश।