श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
ऋषिकेश । आगामी 27 सितम्बर से 5 अक्टूबर के बीच हिमालय के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में पतित पाविनी मां गंगा के तट पर होने वाली ऐतिहासिक रामलीला के सफल सुमंगल आयोजन के लिए गुरुवार को पूज्य स्वामी चिदानंद जी महाराज के आशीर्वाद और श्री राम जन्म तीर्थ न्यास के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज के सान्निध्य में वेद मंत्रों के उच्चारण के बीच विघ्नहर्ता गणपति महाराज के आह्वान और गंगा पूजन के साथ भूमि पूजन हुआ।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की मंत्री बेबी रानी मौर्य एवं राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम भूमि पूजन में शामिल हुई। अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ. वेद टंडन ने बताया कि लोगों को गंगा दर्शन के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय रामलीला का मंचन देखने को मिलने वाला है। उन्होंने बताया कि ओरछा में राजा राम की लीला का सफल मंचन के बाद इस बार ऋषिकेश में भव्य रामलीला का मंचन किया जाएगा। इस बार विभिन्न टीवी चैनलों से प्रसारित होने वाली अंतरराष्ट्रीय रामलीला संग गंगा दर्शन भी होगा। यहां देश-विदेश से आकर दर्शक रामलीला का आनंद उठा सकेंगे। उधर, इस अवसर पर गणेश प्रसाद मिश्र सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश मिश्र, राष्ट्र मंदिर विश्व रामायण आश्रम दिल्ली के प्रभारी संजय राणा, डॉ. शैलेश चन्द (संरक्षक), एस. के. बंसल (संरक्षक), राहुल भाटिया (संरक्षक), शक्ति बक्शी ( उपाध्यक्ष) प्रवीण शर्मा (उपाध्यक्ष), डॉ. शैलेश चन्द, सचिव एडवोकेट विश्वमोहन शर्मा, संयुक्त सचिव राजेश वर्मा, राजेश अग्रवाल, पीयूष जैन, कार्यकारिणी सदस्य विपुल गर्ग, सुरेन्द्र वशिष्ठ, हरियाणा योग आयोग के सदस्य संजीव कुमार सहित आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी, सहयोगी और शुभचिंतक उपस्थित थे। बता दें कि अजय भाई की विशेष शैली में होने वाली इस श्रीराम लीला (कथा स्वरूप) में पांच राज्यों के गुरुकुल और स्कूली छात्रों के मंचन का प्रसिद्ध धार्मिक टीवी चैनल साधना तथा कुछ अन्य चैनलों द्वारा सीधा प्रसारण किया जाएगा।