श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
देहरादून मौसम विभाग ने देहरादून टिहरी व नैनीताल जनपदों में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शासन-प्रशासन को सावधानी बरतने की सलाह दी है। वहीं पौड़ी चंपावत बागेश्वर व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना है।राज्य के तीन जनपदों टिहरी, नैनीताल और देहरादून में शनिवार को कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने इस संबंध में चेतावनी जारी करते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही तीनों जिलों के शासन-प्रशासन को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पौड़ी, चम्पावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है। देहरादून, टिहरी और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए शासन-प्रशासन को सावधानी बरतने की सलाह दी है।