Advertisement Section

सीबीआई का दुरुपयोग कर रही केंद्र सरकारः बसंत कुमार।

Read Time:2 Minute, 29 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून। आप के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया की सीबीआई जांच कराए जाने के विरोध में देहरादून में आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंका। मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद ने बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष बसंत कुमार के नेतृत्व में आराघर चैक पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका।
इस अवसर पर बसंत कुमार ने कहा कि केंद्र कि भाजपा सरकार द्वारा सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में ईमानदारी के साथ काम कर रही है एवं यही कारण है कि आज अन्य प्रदेशों में भी आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों के मन में ईमानदार पार्टी की छवि है उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई के छापे के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और न्याय की गुहार में आगे भी करते रहेंगे।

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि आम आदमी पार्टी सबसे ईमानदार पार्टी है इसका जन्म ही भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए हुआ है लेकिन आज केंद्र की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इसका कड़ा विरोध करती है एवं आगामी दिनों में आगामी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे। इस अवसर पर आर पी रतूड़ी, नितिन जोशी, डीके पाल, राजू मौर्य, धर्मेंद्र बंसल, आजाद अली, मुकेश पांडे, कमलेश रमन, सुधा पटवाल ,डॉ शोएब अंसारी, प्यारा सिंह, भजन सिंह, नासिर खान ,राजेंद्र जजेड़ी अशोक सेमवाल, विजय पाठक आदि लोग मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post रेसकोर्स बन्नू कॉलोनी परिसर में पौधारोपण करके मनाया गया जन्माष्टमी का त्योहार।
Next post राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सूबे में 37वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा।