श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
बागेश्वर। उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर सड़कों पर टूट रहा है। शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग बागेश्वर-बैजनाथ-कपकोट-मुनस्यारी समेत 19 सड़कें बंद हो गई हैं।
इसमें एक एनएच, एक जिला मुख्य मार्ग और 17 ग्रामीण सड़कें शामिल हैं। इससे लगभग तीस हजार से अधिक जनसंख्या प्रभावित हो गई है।जिले में बारिश ने एक बार फिर तबाही मचा दी है। आरे गांव के समीप काभड़ी मंदिर पर पहाड़ दरक गया है। बोल्डरों की वर्षात हो रही है।
स्कूल जाने वाले शिक्षक, बच्चे, कर्मचारी और अन्य लोग घटना में बालबाल बच गए। सेवानिवृत्त कै. हरीश मेहरा ने बताया कि सड़क अभी खुलने की उम्मीद नहीं है। वहीं, द्वारिकाछीना मंदिर के समीप गिरेछीना-बागेश्वर मोटर मार्ग की पहाड़ी खिसक गई है। भारी मात्रा में मलबा गिर रहा है। जिसके कारण स्कूल जाने वाले शिक्षक फंस गए। रंवाईखाल पर्यटक आवास गृह के कारण गरुड़ मोटर मार्ग पर चीड़ का पेड़ और बोल्डर गिर गए। पूर्व विधायक ललित फर्सवाण, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र परिहार, पूर्व सदस्य मनोज कुमार आदि रात में फंसे रहे। वहीं, बागेश्वर से मरीज को छोड़कर आ रही एंबुलेंस भी फंसी रही।