Advertisement Section

बीजेपी प्रदेश मुख्यालय देहरादून में टिकटों को लेकर बैठक

Read Time:2 Minute, 9 Second

Dehradun Shresthnews – उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी ने तो उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर दी हैं, लेकिन राष्ट्रीय दल कांग्रेस और बीजेपी इसमें काफी पीछे हैं। हालांकि कांग्रेस ने तो दावा किया है कि इस हफ्ते वो प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर देंगे। लेकिन बीजेपी में अभी भी मंथन जारी है। बुधवार को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय देहरादून में टिकटों को लेकर बैठक हो रही है। इस बैठक में बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और सीएम पुष्कर सिंह धामी सभी जिलों के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तरीख का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियों पहले से ज्यादा सक्रित हो गई थी। उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है। इसकी अधिसूचना 21 जनवरी को जारी होगी। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां प्रत्याशियों का नाम फाइनल करने में जुटी हुई हैं। इसी को लेकर आज देहरादून बीजेपी मुख्यालय में रायशुमारी चल रही है।
बैठक शुरू होने से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। बीजेपी लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चलने वाली पार्टी है। यहां बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और सभी कार्यकर्ताओं के विचार सुने जाते हैं। चुनावी तैयारियों के लिए सभी के विचार जरूरी हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक कल कमेटी सात दिनों के अंदर प्रत्याशियों की पहली लिस्ट फाइनल कर देंगी
Next post पुलिस, पीएसी के साथ ही आइटीबीपी के जवानों ने भी फ्लैग मार्च में हिस्सा लिया।