Advertisement Section

देहरादून : रेस्क्यू में 1 किशोर समेत 3 शव बरामद, बाकी की तलाश जारी ।

Read Time:2 Minute, 56 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून के रायपुर ब्लॉक और टिहरी जनपद के धनोल्टी तहसील क्षेत्र में विगत 19 अगस्त की रात हुई अतिवृष्टि के बाद 14 लोग लापता हो गए थे। इनमें से पिछले 24 घंटे में एसडीआरएफ ने ट्रिपल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लापता 3 और शव बरामद किए हैं।

इससे पहले 2 महिलाओं के शव और एक कलाई से कटा हुआ हाथ बरामद किया गया था। लगातार SDRF  लापता लोगों की तलाश में डॉग स्क्वायड के साथ ही 3 टीमें बनाकर सर्चिंग कर रही है।

उत्तराखंड में आई आपदा के उपरान्त आपदा प्रभावित क्षेत्रों में SDRF द्वारा युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है । अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी USDMA/पुलिस उप महानिरीक्षक SDRF रिद्धिम अग्रवाल के दिशा निर्देशन व सेनानायक SDRF, मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में रेस्क्यू टीमों द्वारा रात दिन एक कर सर्च एन्ड रेस्क्यू ऑपरेशन को कुशलता से अंजाम दिया जा रहा है।

आपदा से सबसे ज़्यादा प्रभावित मालदेवता क्षेत्र में SDRF “ट्रिपल आपरेशन” चला रहा है। जिसके अंतर्गत, मालदेवता क्षेत्र से सांग नदी क्षेत्र में जहां एक ओर SDRF रेस्क्यू टीम पैदल सर्चिंग कर रही है। वहीं दूसरी ओर नदी के दोनों ओर डॉग स्क्वाड द्वारा गहन सर्चिंग की जा रही है। वही तीसरी ओर SDRF की विशेषज्ञ फ्लड रेस्क्यू टीम द्वारा राफ्ट के माध्मय से मालदेवता से हरिद्वार तक सर्चिंग की जा रही है।

SDRF टीम द्वारा दिनाँक 20 अगस्त 2022 से लगातार सरखेत क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।आज टीम द्वारा सरखेत से तीन शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया । शेष की सर्चिंग जारी है।

शवों की पहचान निम्नानुसार हुई
1.राजेंद्र सिंह राणा पुत्र रणजीत सिंह राणा 40 वर्ष, निवासी जैंदवाड़ी टिहरी गढ़वाल
2. सुरेंद्र सिंह पुत्र बीर सिंह 45 वर्ष निवासी टिहरी गढ़वाल
3. विशाल पुत्र रमेश 15 वर्ष निवासी भैंसवाड़ा।)

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post टिहरी और रुद्रप्रयाग में बादल फटने से भारी नुकशान ।
Next post पंतनगर यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड ऑफिसर धरे।