श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
देहरादून : नगर निगम देहरादून द्वारा मार्गों से अतिक्रमण हटाए जाने कि कार्यवाही के क्रम में पंडितवाडी से बिंदालपुल तक नगर निगम द्वारा मार्गों किया गया मुक्त तथा की गयी दण्डात्त्मक कार्यवाही
नगर निगम, देहरादून द्वारा देहरादून के मार्गों को स्वच्छन्द चलने योग्य बनाने हेतु अतिक्रमण हटाओ अभियान ज़ोर शोर से चलाया जा रहा है तथा साथ ही सख्त दण्डात्मक कार्यवाही भी कि जा रही है यह कार्य नगर निगम द्वारा यातायात पुलिस के सहयोग से शहर के मुख्य मार्गो अस्थायी अतिक्रमण हटाये हेतु संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत सभी मुख्य मार्गों एवं फुटपाथ पर रखे सामान को जब्त करते हुए उनपर अर्थदण्ड लगाने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे पंडितवाडी से बिंदालपुल तकअस्थायी अतिक्रमण हटाए जाने कि कार्यवाही कि गई और लगभग 7550 का चालान भी किया गया,
अर्थदण्ड की कार्यवाही में सम्बन्धित व्यवसायियों से माह अगस्त मे अभी तक लगभग 57550 रूपये का जुर्माना वसूला गया है तथा सम्बन्धित को पुनः अतिक्रमण न करने हेतु हिदायत दी गयी है। नगर निगम द्वारा द्वारा जिन मुख्य मार्गो से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गयी है उनका समय समय पर पर्यवेक्षण किया जा रहा है तथा जिन व्यवसायियों द्वारा पुनः अतिक्रमण किया गया है उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित पुलिस स्टेशन को सूचित किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त नगर निगम, देहरादून शहर की सड़कों को निराश्रित पशुओं से मुक्त रखने हेतु 20.08.2022 से अभियान प्रारम्भ किया गया था । नगर आयुक्त देहरादून महोदय द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में निगम के वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी द्वारा दो टीमें बनायी गयी थी। इसी क्रम में नगर निगम टीम ने दिनांक 22.08. 2022 को वार्ड 66 रायपुर में निराश्रित घूम रहे पशुओ (4 भैंस वंशीय 3 गौ वंशीय सांडो) को पकड़ा तथा कांजी हाउस ले गए जिसमें से 4 महिषवंशीय पशुओं को छुड़ाने के लिए पशुपालक कांजी हाउस आ गए। पशुपालकों को कठोर चेतावनी दी गई तथा उनसे लिखित शपथ पत्र लेकर नियमानुसार आर्थिक दंड कुल रुपए 8000 वसूल कर छोड़ा गया। अभियान आगे भी जारी रहेगा।