Advertisement Section

फेसबुक पेज एवं ई-मेल पर प्राप्त शिकायतों की डीएम ने की समीक्षा

Read Time:2 Minute, 30 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने कैम्प कार्यालय में जनपद की सड़कों को लेकर फेसबुक पेज एवं ईमेल आईडी पर प्राप्त हुई 15 शिकायतों की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने फेसबुक पेज एवं ई-मेल पर प्राप्त हुई शिकायतों की क्रमवार समीक्षा करते हुए समय सीमा निर्धारण कर सम्बन्धित अधिकारियों को शकायतों पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही कुछ सड़कों पर 2-3 दिन में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा 30 सितम्बर से पूर्व सभी सड़कों के सुधारीकरण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने- अपने कार्यक्षेत्र से सम्बन्धित सड़कों को यथाशीघ्र गड्डामुक्त बनाए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
देहरादून की सडकों को पैचलेस बनाने हेतु एवं सड़कों के बुनियादी ढांचे के रख-रखाव के लिए जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन के तहत एक पोर्टल/पेज/मेल आई०डी० बनायी गयी है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि जिला प्रशासन देहरादून शहर के नागरिकों के लिए एक सुरक्षित जीवन शैली सुनिश्चित करने तथा जनपद देहरादून की सड़कों से संबंधित शिकायतों को दूर करने व सभी आवश्यक सुविधाएं और सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बैठक में प्रमुख अभियन्ता विभागीय अध्यक्ष लोक निर्माण विभाग इं0 अयाज अहमद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, अधि.अभि लोनिवि डी.सी नौटियाल सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं अभियन्ता उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश नैनीताल में 5 रिज़ॉर्ट सील
Next post सिख पंथ ने सदा मानव सेवा एवं सेवा भाव का प्रसार कियाः धामी