श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में हरिद्वार से खानपुर ब्लॉक के 9 निर्दलीय बीडीसी सदस्यों ने प्रमुख पद के पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में समर्थन पत्र सौंपा। इसके साथ ही वहां भाजपा के प्रत्याशी नीतीश कुमार का निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनने का रास्ता साफ हो गया है।
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने खानपुर ब्लॉक के पार्टी प्रत्याशी को समर्थन देने वाले सभी बीडीसी सदस्यों का धन्यवाद देते हुए कहा कि हरिद्वार की जनता ने देश और राज्य के बाद गांवों में भी भाजपा की सरकार बनाने के लिए वोट दिया है। इस मौके पर उन्होंने इन सभी सदस्यों को विश्वास दिलाया, प्रदेश सरकार व पार्टी आपकी भावनाओं का सम्मान रखते हुए क्षेत्र के विकास के लिए मजबूती से काम करेगी।
इस कार्यक्रम में खानपुर विकास खंड से क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद कुमार के नेतृत्व में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन देने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम वार्ड धारूवाला से, बेबी वार्ड मिर्जा सादात से, सचिन कुमार वार्ड मिर्जापुर मोनवाला से, सविता वार्ड चंद्रपुरी वांगड से, सुमन वार्ड प्रहलाद पुर से, ज्योति वार्ड जोगावाला से, रीता वार्ड रघुनाथपुर से, सुमित वार्ड धर्मपुर रोहलकी से शामिल हैं। इस मौके पर पार्टी प्रदेश महामंत्री आदित्य कुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, विनोद कुमार, पार्टी प्रवक्ता विनोद सुयाल समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।