Read Time:4 Minute, 6 Second
श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
इस ऐतिहासिक यात्रा के गवाह बने मनीश खण्डूरी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बाद राहुल गांधी की यह दूसरी बहुत बड़ी यात्रा है। उन्होंने कहा इस यात्रा का जगह-जगह हजारों लोग समर्थन करते हुए यात्रा में सम्मिलित हो रहे हैं। उन्होंने उत्तराखण्ड के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि इस यात्रा से देश की राजनीति में भारी परिवर्तन होना तय है। उन्होंने कहा कि हमारा भारत वर्ष ’’सर्व धर्म संभाव, से ही चलेगा जिसमें अनेकों भाषा, संस्कृति एवं भेषभूषा वाले लोग निवास करते हैं यह हमारे देश की असली पहचान है। यात्रा मंे लगातार राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले रहे मोहित उनियाल ने कहा कि इस यात्रा में लोेगों का उत्साह देखने लायक है जहॉ-तहॉ यात्रा को भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक झलक पाने के लिए युवा एवं महिलायें दौड दौडकर आ रहे हैं। इस अवसर पर यात्रा में प्रारम्भ से राहुल गांधी जी के साथ चल रहे वैभव वालिया ने कहा कि राहुल गांधी के साथ चलकर हम अपने आप को गौरवान्ति महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ों यात्रा सभी धर्मों, जाति, वर्ग व सांस्कृतिक एकजुटता का संदेश दे रही है।