Advertisement Section

छठ महोत्सव का शुभारम्भ स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने किया

Read Time:3 Minute, 24 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत

हरिद्वार। छठ मैया और सूर्य की उपासना का महापर्व छठ की शुरुआत नहाय खाय के साथ हो गई हैं। हरिद्वार में भी पूर्वांचल जन जागृति संस्था द्वारा लोक परंपरा, संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए समर्पित छठ महोत्सव का शुभारम्भ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने किया। नहाय खाय के साथ प्रारंभ हुए इस महापर्व के दौरान विधानसभा अध्यक्ष कलश यात्रा में शामिल हुई।
हरिद्वार के अंतर्गत बीएचईएल में पूर्वांचल जन जागृति संस्था द्वारा आयोजित भव्य कलश यात्रा के दौरान पूर्वाचंल की सैकडो महिलाएं कलश यात्रा में छठ मैया के गीत गाते हुए चल रही थी। चार दिवसीय पर्व का आगाज आज शुद्धिकरण के बाद नहाय खाय के साथ हुआ जबकि, 29 को खरना में मीठी खीर का भोग लगाया जाएगा. मुख्य पर्व 30 अक्टूबर को होगा उस दिन शाम के समय महिलाएं पानी में उतरकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी जबकि 31 अक्टूबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ का समापन होगा।

 इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब कोई पर्व सूर्य उदय के साथ-साथ जीवन के उदय का प्रतीक हो जाय तो वह हमारे जीवन में महोत्सव बन जाता है। उन्होंने कहा की अस्त और उदय होते सूर्य की आराधना यानि छठ पूजा व्रत की परम्परा भारत में विहार पूर्वांचल से प्रारम्भ होकर सम्पूर्ण हिंदुस्तान और विश्व में विस्तारित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सूर्य को शक्ति का देवता माना जाता है और इसकी आराधना पूजा हिन्दू धर्म में काफी महत्व रखती है। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि देश विविधताओं से भरा हुआ है और हमें उन विविधताओं का आदर-सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने छठ व्रतियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की मंगल कामना कीद्य

इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, संतोषानंद जी महाराज, ललिता मिश्रा, सुनील पांडे, मनोज शुक्ला, विमला पांडे, कमलेश्वर मिश्रा, उमेश पाठक, रंजीता झा, केशव पांडे, रूपलाल यादव, अंजनी चौबे, वरुण शुक्ला, रीता चमोली, मनु रावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post संस्कृति के संरक्षण में मील का पत्थर साबित हो रहा है दीप महोत्सव
Next post एएनएम व स्टॉफ नर्स के पदों पर शीघ्र होगी भर्तीः डॉ. धन सिंह रावत