Read Time:1 Minute, 19 Second
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेसी उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष करण माहरा आगामी 27 नवंबर को रुद्रप्रयाग जनपद का दौरा करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दिन में रुद्रप्रयाग जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित तीन कार्यक्रमों में भाग लेंगे। ये कार्यक्रम तिलवाड़ा ,अगस्त मुनि और रुद्रप्रयाग में आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है और इस सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा राज्य के तमाम 13 जनपदों और 95 विकास खंडों का व्यापक दौरा कर रहे हैं। उन्होंने इस बीच कुंवर सिंह सजवान को रुद्रप्रयाग जनपद का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी है और उम्मीद जाहिर की है कि उनके और चमोली जनपद में मुकेश नेगी के कार्यकारी अध्यक्ष बनने से पार्टी और मजबूत होगी।
0
0