देहरादून। आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तराखण्ड डा. आर. राजेष कुमार द्वारा खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखण्ड मुख्यालय में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उपस्थित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि संवर्ग के अधिकारियों को उत्तराखण्ड राज्य में खाद्य एवं औषधि अपमिश्रण की रोकथाम हेतु नियमित रूप से विषेष अभियान चलाये जाने के निर्देष दिये गये। साथ ही इट राइट पहल के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
उपायुक्त मुख्यालय द्वारा उक्त कार्यक्रम के तहत संचालित फोस्टाक कार्यक्रम, हाई रिस्क ऑडिट व हाईजिन रेटिंग आदि कार्य की प्रगति रिपोर्ट से आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रषासन को अवगत कराया गया। आयुक्त द्वारा ईट राईट इण्डिया अभियान के अन्तर्गत होटल/रेस्टोरेटों की जा रही हाईजिन रेटिंग को प्रतिष्ठानों में प्रदर्शित किये जाने एवं उक्त प्रतिष्ठानों में निर्मित खाद्य की नियमित रूप से निरीक्षण किये जाने हेतु निर्देषित किया गया तथा जनपद देहरादून में खाद्य विश्लेषणषाला स्थापित किये जाने हेतु प्रस्ताव शासन/एफएसएसएआई को प्रस्ताव प्रेषित किये जाने हेतु निर्देषित किया गया। साथ ही आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रषासन, उत्तराखण्ड द्वारा जनपदों में आगामी माह में होने वाले खाद्य दृढ़ीकरण कार्यशाला हेतु ए.ओ.पी. जारी की गई। समीक्षा बैठक में औषधि नियंत्रक ताजबर सिंह, प्रभारी उपायुक्त मुख्यालय जी.सी. कण्डवाल, प्रभारी सहायक औषधि नियंत्रक मुख्यालय डॉ. सुधीर कुमार, राजकीय विष्लेषक निषान्त त्यागी, अभिहित अधिकारी मुख्यालय मनीष सयाना, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, अभिसूचना उ.नि. जगदीश रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।