Advertisement Section

उत्तराखंड क्रांति दल देहरादून महानगर के नव नियुक्त महानगर अध्यक्ष बिजेंद्र रावत का पार्टी कार्यालय में धूमधाम से स्वागत

Read Time:3 Minute, 2 Second

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल देहरादून महानगर के नव नियुक्त महानगर अध्यक्ष बिजेंद्र रावत का पार्टी कार्यालय में धूमधाम से स्वागत किया गया। स्वागत समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ए0 पीव जुयाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर दल के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक बी डी रतूड़ी ने कहा नए महानगर अध्यक्ष के ऊपर आगामी नगर निगम चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी हैं, नगर निगम देहरादून में 100 वार्डों में मजबूती के साथ संगठन को और भी मजबूत करना होगा।
केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ शक्ति शैल कपरवाण ने कहा कि देहरादून में स्थानीय मुद्दों को लेकर सजग रहना होगा, नगर निकाय चुनाव को उक्रांद पुरजोर तरीके से लड़ेगा। कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ए पी जुयाल ने नव नियुक्त महानगर अध्यक्ष बिजेंद्र रावत को बधाई देते हुए कहा कि दल ने मजबूत व्यक्ति को देहरादून महानगर की जिम्मेदारी दी हैं जो दल की रितिनीतियों को जन जन तक ले जायेंगे। देहरादून महानगर परिक्षेत्र में रहने वाले सभी पदाधिकारीगण व वरिष्ठ कनिष्क नेता कार्यकर्ता आज से ही अपने अपने वार्डों में कार्य करें व दमदार तरीके से पार्षद प्रत्याषी को मजबूती प्रदान करें। अपने सम्बोधन में बिजेंद्र रावत ने कहा कि जिस तरह दल ने मुझ पर विश्वास रखा हैं मै उस पर सभी का सहयोग लेकर कार्य करूँगा द्य उन्होंने अपनी सूक्ष्म कार्यकारिणी कि घोषणा भी की, जिसमें अनिल डोभाल और किरन रावत को महानगर कार्यकारी अध्यक्ष, मनोज कुमार मिश्रा को महानगर उपाध्यक्ष, संजीव भट्ट व दीपक मधवाल को महानगर महामंत्री, निर्मल शाह को महानगर सचिव, गजेंद्र नेगी संगठन मंत्री की घोषणा की। इस अवसर पर सुनील ध्यानी, विजय बौडाई, दीपक गैरोला, मीनाक्षी घिल्डियाल, लटाफत हुसैन, प्रताप कुंवर, उत्तम रावत, अशोक नेगी, राजेंद्र बिष्ट, दीपक रावत, सुलोचना ईष्टवाल, उत्तरा पंत बहुगुणा, राजेंद्र गुसाईं, मीनू थपलियाल आदि उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post देहरादून के चर्चित रणवीर एनकाउंटर के दोषी पुलिसकर्मियों को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत ।
Next post प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में 18602 अतिरिक्त आवास की स्वीकृति