Read Time:52 Second
मुबंई। उत्तराखंड एवं उत्तराखंडियों के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा के लिए उत्तराखंडी चौपाल का आयोजन रविवार 27 नवंबर को सुबह 11 बजे उत्तराखंड भवन, वाशी नवी मुंबई में किया जा रहा है। इस चौपाल में उत्तराखंड के सम-सामयिक मुद्दों के अलावा राज्य के दूरगामी मसलों पर विचार मंथन किया जाएगा। आयोजक कौथिग परिवार मंबई ने सभी प्रवासी उत्तराखंडियों से आग्रह किया है कि वे इस खुली चौपाल में अपनी उपस्थिति देकर कर्मभूमि से जन्मभूमि के लिए चिंतन की इस मुहिम को आगे बढ़ाने में अपना बौद्धिक योगदान दें।
0
0