Advertisement Section

जीवन में अनुशासन है तो किया जा सकता है हर मुकाम हासिलः रेखा आर्या

Read Time:2 Minute, 8 Second

टिहरी। खेल मंत्री रेखा आर्या ने आज #टिहरी गढ़वाल जिला स्थित पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम,मुनि की रेती में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में प्रतिभाग किया, कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया, इस दौरान खेल मंत्री ने सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।वहीं इस दौरान स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की।राज्य स्तरीय यह प्रतियोगिता 29 नवम्बर तक चलेगी, प्रतियोगिता में कुल 14 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना और अनुसाशन के साथ खेलने की बात कही। साथ ही कहा कि यदि जीवन में अनुसाशन है तो आप हर एक मुकाम हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज राज्य सरकार खिलाड़ियों को लेकर गंभीर है, खिलाड़ियों के लिए विभाग द्वारा कई कल्याणकारी योजनाए चलाई जा रही हैं। कहा कि खिलाड़ियों को लेकर जल्द ही सरकारी नौकरी में छेतीज आरक्षण दिए जाने पर काम किया जा रहा है। सरकार ने विभिन्न खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए नकद पुरुस्कार कि राशि स्वीकृत की हुई हैं। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव पौरी, उप क्रीड़ा अधिकारी ऋतु जैन, तहसीलदार अयोध्या उनियाल, संचालनकर्ता महेश गुसाईं सहित अधिकारीगण, प्यारे बच्चे एवं खिलाडी उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post हीट्टो आओ करर्नू अपनी मुलुक की बात
Next post हाईकोर्ट में अंकिता केस की सीबीआई जांच पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित