Advertisement Section

13वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप उत्तराखंड ने जीती

Read Time:4 Minute, 38 Second

देहरादून। उत्तराखंड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही 13वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चौंपियनशिप आज महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर में संपन्न हुई। उत्तराखंड की टीम ने कुल 36 गोल्ड, 28 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर ताइक्वांडो चौंपियनशिप की ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की वहीं उत्तर प्रदेश की टीम को कुल 15 गोल्ड, 27 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर उपविजेता ट्रॉफी से नवाजा गया। चौंपियनशिप के समापन दिवस में विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ मौके पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयोजन सचिव और महासचिव यूकेएसटीए जावेद खान ने पदक प्रदान किए। पूमसे प्रतियोगिता में उत्तराखंड की अश्मी रावत ने स्वर्ण पदक, उत्तराखंड की कृतिका दास और दक्ष रावत ने रजत पदक जबकि उत्तराखंड की केशव गुप्ता और प्रज्ञा रावत ने कांस्य पदक जीता।
अंडर-11 पुरुष वर्ग में गुजरात के कैवल्य मेसरिया ने 18.01 किग्रा में, उत्तराखंड के आदित्य सोनकर ने 18.1-21 किग्रा में, उत्तराखंड के अंश कुमार ने 21.1-23 किग्रा में, उत्तराखंड के रियांश ने 23.1-25 किग्रा में, अनिरुद्ध पाल ने 25.1-27 किग्रा में, उत्तर प्रदेश के शिव प्रताप नारायण ने 27.1-29 किग्रा में, गुजरात के मनन मेसरिया ने 29.1-32.0 किग्रा में, उत्तराखंड के रोहन पाल ने 32.1-35.0 किग्रा में, उत्तराखंड के शोर्यदीप पांगी ने 38.1-41.0 किग्रा में, उत्तराखंड के विवान कोराट ने  41.1-44.0ज्ञळ, उत्तर प्रदेश के प्रिंस कुमार ने 44.1-50.0ज्ञळ और झारखंड के ओम सिद्धार्थ ने $50.1ज्ञळ में स्वर्ण पदक प्रदान किए।
अंडर-11 महिला वर्ग में उत्तराखंड की सरष्टि सिंह, वेदांशी, अर्णवी आर्य, सीमा, वंशिका बिष्ट, कनिका नेगी, अदिति रावत, शिफा शेरोन, पलक, मेधा सकलानी, अहाना छेत्री और गुजरात की मिष्टी मेसरिया को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। विभिन्न श्रेणियों में स्वर्ण पदक से सम्मानित अन्य विजेताओं में उत्तराखंड से नीलेश चौहान, आशीष सिंह रावत, विक्की सिंह पटेल, प्रियांशु बिष्ट, खुशी उनियाल, आरुषि नेगी, एंजेल चौहान, विनीत तेतरवाल, प्रणय घुर्डे, अभिषेक चंदोलिया, शाश्वत, दीक्षा, वंशीखा, सान्वी, साक्षी, राहिल, सुखमणि, राघवी, मध्य प्रदेश से अमित कुशवाहा, आदर्श बिसारे, और लाइबा, उत्तर प्रदेश से गर्वित गर्व सैनी, औनिक शर्मा, दिव्यांश यादव, राघव अभ्युदय, नीशु यादव, सिद्धार्थ गुप्ता, सुधा, आयशा, रौनक, बाबू, पीटर एवं कुलदीप, झारखंड से रूपाली कुमारी, गरिमा मिश्रा, रिद्धिमा मिश्रा, वर्षा रानी, शुभम कुमार, विवेक कुमार, सपना एवं ईशा, गुजरात से तृषा धाबी, कीर्तन पटेल, पिंकेश, इशिता एवं जेनी, मेट्सत्ती, नागालैंड से दीपक, मेटसट्टी, महाराष्ट्र से कासिम खान, अनस एवं आकांक्षा शामिल हैं। दो दिवसीय चौंपियनशिप में भारत के 15 से अधिक राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। मौके पर कप्तान एम् आर गोहलम, रायपुर चिकित्सालय  से डॉ कमल रंजन और आर्यन हॉस्पिटल से हिमांशु शर्मा उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post एकेशिया पब्लिक स्कूल में 21वें वार्षिक खेल दिवस का आयोजन
Next post अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लाखों का सट्टा लगाने वाला बुकी गिरफ्तार