Advertisement Section

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लाखों का सट्टा लगाने वाला बुकी गिरफ्तार

Read Time:2 Minute, 42 Second

टिहरी। पुलिस ने मदननेगी यूनियन बैंक में करोड़ों के गबन मामले में हरियाणा के बुकी को गिरफ्तार किया है। बैंक कर्मचारी सोमेश डोभाल ने बुकी सौरभ सुखीजा के खाते में 85 लाख रूपये की रकम डाली थी। जिसे सौरभ ने बड़े क्रिकेट मैचों और ऑनलाइन सट्टे में लगाया था।
सोमवार को एएसपी विजेंद्र दत्त डोभाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि सितंबर माह में मदननेगी के यूनियन बैंक में लगभग चार करोड़ 70 लाख के गबन का मामला सामने आया था। इस मामले में यूनियन बैंक अधिकारी अविनाश कुमार ने बैंक प्रबंधक राहुल शर्मा और बैंक कर्मचारी सोमेश डोभाल के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का मुकदमा दर्ज कराया था।
इस मामले में पुलिस ने राहुल शर्मा और सोमेश डोभाल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। खातों की जानकारी में पुलिस को सौरभ सुखीजा के खातों में भी रूपया ट्रांसफर होने की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने बीती चार दिसंबर को हरियाणा पंचकूला से सौरभ सुखीजा 38 पुत्र रमेश सुखीजा निवासी सीवन गेट थाना सिटी जिला कैथल हरियाणा को गिरफ्तार किया है।आरोपित सोमेश डोभाल ने सौरभ सुखीजा के खाते में गबन की 85 लाख रूपये की रकम डाली थी। जिसे सौरभ सुखीजा ने ऑनलाइन सट्टे में लगाया था। बुकी सौरभ ने कई बड़े अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में भी सट्टा लगाया था। सौरभ सुखीजा ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर सट्टा लगाता है।
आरोपित के कब्जे से पुलिस ने लैपटॉप और मोबाइल बरामद किये हैं। पहले भी सट्टेबाजी के मामले में सौरभ जेल जा चुका है। उसके खिलाफ चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश में मुकदमे दर्ज हैं। उसके लैपटॉप में सट्टेबाजी में प्रयोग किये जाने वाले कई महंगे ऐप और साफ्टवेयर भी मिले हैं। पुलिस मामले में अन्य आरोपितों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post 13वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप उत्तराखंड ने जीती
Next post मुनस्यारी महोत्सव विश्व प्रसिद्ध महोत्सव के रूप में अपनी पहचान बना रहाः मुख्यमंत्री।