Advertisement Section

मनीहॉप ने देहरादून में अपने क्रॉस-बॉर्डर नियो-बैंक के लिए वॉक-इन स्टोर लॉन्च किया।

Read Time:3 Minute, 59 Second

देहरादून। भारत के पहले क्रॉस-बॉर्डर नियो-बैंक, मनीहॉप ने आज देहरादून में अपने ऑफलाईन, वॉक-इन स्टोर का लॉन्च करने की घोषणा की। इस स्टोर का उद्घाटन प्रेमचंद अग्रवाल, उत्तराखंड के वित्तमंत्री ने किया, जो यहाँ डिजिटल बैंकिंग द्वारा जनमानस के लिए किफायती तरीके से वैश्विक अवसरों के द्वार खोलने के मनीहॉप के उद्देश्य का समर्थन करने के लिए आए थे। 15, पहली मंजिल, कुमार वेजिटेरियन के ऊपर, गांधी पार्क, राजपुर रोड, देहरादून, 248001 स्थित और 1200 वर्गफीट के क्षेत्र में फेला यह स्टोर एक फिजिटल प्लेटफॉर्म का निर्माण करेगा, जो डिजिटलाईज़ेशन के अंतर को दूर करने में मदद करेगा। टियर 2 और टियर 3 शहरों पर केंद्रित यह प्लेटफॉर्म उपभोक्ताओं को टेक्नॉलॉजी अपनाने, डिजिटल फाईनेंसिंग पार्टनर्स पर भरोसा करने, बिगिनर्स की शंकाओं का समाधान करने में मदद करेगा। सर्विस आधारित ब्रांड होने के नाते मनीहॉप स्टोर एक फिजिटल एक्सपीरियंस सेंटर बनाने की ओर एक पहल है, ताकि ग्राहकों को प्रयोगात्मक जागरुकता प्राप्त हो सके। देहरादून के निवासी टेक्नॉलॉजी के लिए अनुकूलित हैं, और यह पहल डिजिटल, क्रॉस-बॉर्डर बैंकिंग के फर्स्ट हैंड अनुभव द्वारा उनके डिजिटलाईज़ेशन के सफर में मदद करेगी।
मनीहॉप के सीईओ एवं फाउंडर, मयंक गोयल ने कहा, ‘‘देहरादून का मेरे दिल में एक विशेष स्थान है। मैं यहाँ पर पला बढ़ा हूँ। इस बाजार में स्टार्टअप परिवेश को बढ़ता हुआ देखकर बहुत खुशी हो रही है। मनीहॉप बाजार की समस्याओं का समाधान करने के लिए शुरू किया गया था और यह मेरे दिल के बहुत करीब है। आज यह ब्रांड भारत एवं विश्व में फिनटेक के परिवेश में काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इस स्टोर के लॉन्च के साथ समाज को अपना योगदान देते हुए क्रॉस-बॉर्डर डिजिटल बैंकिंग का पहला फिजिटल अनुभव प्रदान करने के लिए मैं गौरवान्वित हूँ।’’
उत्तराखंड में स्थित देहरादून राज्य के स्टार्टअप परिवेश का महत्वपूर्ण हिस्सा है, और यहां पिछले सालों में सफल स्टार्टअप्स एवं लीडर्स पैदा हुए हैं। स्टार्टअप उत्तराखंड प्रोग्राम ने उभरते हुए स्टार्टअप परिवेश का विकास करने के लिए अनेक अभियान लॉन्च किए हैं, जिनमें से एक हाल ही में आयोजित की गई टाईकॉन कॉन्फ्रेंस है, जो यूपीईएस यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई और इसमें मनीहॉप ने हिस्सा लिया। मनीहॉप देहरादून स्थित कंपनी है, और भारत के 12 शहरों में मौजूद है। भारत का सबसे बड़ा क्रॉसबॉर्डर स्आर्टअप बनने के उद्देश्य से मनीहॉप का उद्देश्य उत्तराखंड को अपना योगदान देना है, जहां इस ब्रांड का जन्म हुआ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post विजय वाटिका में योग कक्षा प्रारंभ
Next post उत्तराखंड बचाओ आंदोलन टीम ने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन फाइल किया