देहरादून,श्रेष्ठन्यूज़ वंदना रावत, उत्तराखंड में सत्ता रूढ़ पार्टी ने तीसरे मुख्यमंत्री बनाकर अपना डैमेज कंट्रोल कर दिया है इसको बनाये रखने के लिए टिकट जीतने वाले उम्मीदवारों के लिए मूर्हत मकरसंक्रांति है।
त्तराखंड भाजपा का कहना था कि टिकट बटवारे पर मकरसंक्रांति के पावन पर्व पर बिचार किया जाएगा अबवह घड़ी आई और दिनभर नेताओं को घरपरिवार में बधाई देने के साथ साथ अपनी पैरवी करने का शिलशिला 11 बजे सुबह तक चला।पूर्व विधायको ने जैसे जन सेवा की फसल बोई है उसी हिसाब से उनका मूल्यांकन किया जा रहा है।
भारत में बुद्विजीवी वैज्ञानिकों ने दुनिया में मङ्गल ग्रह पर पानी खोज लाये हैं। स्वास्थ्य लोकतंत्र को बनाये रखने के लिए जन सेवा के लिए योग्य उम्मीदवार घोषित करने के लिए कार्य करना चाहिए।उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा में प्रत्याशियों के चयन को लेकर शनिवार को कोर ग्रुप और प्रदेश चुनाव समिति की बैठक का आयोजन किया गया। भाजपा प्रदेश कार्यालय देहरादून में सुबह से ही अच्छी खासी भीड़ जमा थी। कोर ग्रुप और चुनाव समिति की बैठक को लेकर प्रदेश कार्यालय के बाहर चर्चाओं का बाजार गर्म था। क्योंकि विधानसभा चुनाव के लिए तीन – तीन नामों का पैनल हर विधानसभा सीट से बनाकर दिल्ली भेजा जाना है।कल दिल्ली दरवार में नमो की सूची तैयार अंतिम रूप बिचार कर जारी होगी।