देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन शाखा मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक संगठन के अध्यक्ष शूरबीर सिंह चैहान की अध्यक्षता एवं मंत्री वीरेन्द्र पोखरियाल के संचालन में पेन्शनर्स भवन ढालवाला में सम्पन्न हुई। बैठक में शूरवीर सिंह चैहान ने कहा कि सरकार गोल्डन कार्ड धारक पेन्शनर्स को ओ.पी. डी. की कैशलेस की सुविधा उपलब्ध करवाये ऐसा न होने पर उन्होंने आन्दोलन की चेतावनी दी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने कोषागार से पेंशनरों से गोल्डन कार्ड की कटौती मनमाने तरीके से काटने पर रोष व्यक्त किया तथा निदेशक कोषागार उत्तराखण्ड से माँग की है कि अनियमित रूप से की गयी अंशदान कटौती की धनराशि शीघ्र लौटाई जाय। इस अवसर पर प्रदेश महिला उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता शर्मा तथा संगठन में सम्मिलित होने वाले नये सदस्यों श्रीमती पूनमअग्रवाल,विशाल मणि ममगाइं एवं परमा नन्द रणाकोटी का माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत किया गया। बैठक में शीला रतूडी, श्रीमती प्रेमावती पाण्डेय,राम मोहन नौटियाल,शिव दयाल उनियाल, राम प्रसाद रयाल,हंस लाल असवाल,रमेश चन्द्र रतूडी, लक्ष्मण सिंह नेगी,भगवती प्रसाद उनियाल,धन सिंह रांगड, दिगम्बरप्रसाद वेदवाल,कृष्ण कुमार वर्मा,प्रेम बहादुर थापा,दर्शन लाल चमोली,शंकर दत्त पैन्यूली,बृज मोहन नौटियाल, अनुसूया प्रसाद पैन्यूली,विश्वनाथ भट्ट,परशुराम बिजल्वाण,प्रेमसिंह मस्तवाल,देवेन्द्र दत्त जोशी, जयपाल सिह नेगी,प्रेमदत्त डिमरी,प्रेमसिंहचैहान, पूरणसिंहचैहान,श्रीओम शर्मा,संग्रामसिंह राणा,बलवीर सिह पंवार,खुशहाल सिंह राणा,विजेंद्र सिंह रावत,भोला सिंह बिष्ट, अशोककुमार गुप्ता,सुन्दर लाल चमोली,मोहनसिंह रावत,कुंवर सिंह रावत,एम.पी.गैरोला,सूरत सिंहचैहान,कैलास चन्द्र पैन्यूली, बुदधि राम सेमवाल,गोविंदसिंह चैहान,सी.एस. मनवाल, के.एन.गोस्वामी,विपिन कुमार भट्ट,विन्दु कृथ्वाण आदि उपस्थित थे।
गोल्डन कार्ड धारक पेन्शनर्स को ओ.पी.डी. की कैशलेस की सुविधा न मिली तो होगा आंदोलन
Read Time:3 Minute, 5 Second