Advertisement Section

यूनियन बैंक ने साइबर सुरक्षा उत्कृष्टता के तहत समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

Read Time:2 Minute, 28 Second

देहरादून। बैंक की साइबर सुरक्षा उत्कृष्टता केंद्र पहल के तहत, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने साइबर सुरक्षा उत्कृष्टता केंद्र, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। जिसके अनुसार साइबर सुरक्षा उत्कृष्टता केंद्र, पश्चिम बंगाल साइबर सुरक्षा जागरूकता और अन्य प्रशिक्षण सामग्री/विषयवस्तु प्रदान करेगा, जिसका उपयोग बैंक द्वारा बैंक के हितधारकों के लिए आयोजित साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम/कार्यशालाओं में किया जाएगा।
समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और साइबर सुरक्षा उत्कृष्टता केंद्र,आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, पश्चिम बंगाल द्वारा बैंक की केंद्रीय कार्यालय, मुंबई और साइबर सुरक्षा उत्कृष्टता केंद्र, पश्चिम बंगाल सरकार, कोलकाता में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित वर्च्युअल कार्यक्रम में हस्ताक्षर किए गए थे। इस कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक और सीईओ ए. मणिमेखलै ,सभी कार्यकारी निदेशक दृ नितेश रंजन, श्री रजनीश कर्नाटक, निधु सक्सेना और रामासुब्रह्ममणियण एस और मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी के.एम. रेड्डी उपस्थित थे।  संजय कुमार दास, सदस्य-सचिव, साइबर सुरक्षा उत्कृष्टता केंद्र, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, पश्चिम बंगाल, कोलकाता से जुड़े थे। सूचना/साइबर सुरक्षा जागरूकता के लिए प्रदान की गई सामग्री का उपयोग बैंक द्वारा सोशल मीडिया, बैंक वेबसाइट, ईमेल, मीडिया,  ई-पत्रिकाओं, रेडिओ, पुस्तिकाओं आदि जैसे विभिन्न डिलीवरी चौनलों के लिए किया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने अंडर-12 व पारस पब्लिक स्कूल अंडर-10 बालक फुटबॉल का खिताब जीता
Next post पीआरडी में 30 प्रतिशत होंगी महिलाएं