BJP sacked cabinet minister dr Harak Singh Rawat for six years
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी उठापटक तेज हो गई है. उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव शुरू होते ही सियासी घमासान तेज हो गया है. एक तरफ जहां दूसरे राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बड़ी खबर आ रही है कि हरक सिंह रावत को बीजेपी ने बर्खास्त कर दिया है.
बीजेपी ने हरक सिंह रावत को किया बर्खास्त, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को भी कैबिनेट से बर्खास्त किया गया कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत दिखा रहे थे
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को बीजेपी ने छह साल के लिए बर्खास्त कर दिया है. चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद टिकट को लेकर नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है. ताजा मामला उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत से जुड़ा है। हरक सिंह रावत को उनके पार्टी विरोधी बयानों के लिए कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत लैंसडाउन, यमकेश्वर और केदारनाथ तीनों जगहों से टिकट की मांग कर रहे थे. हरक रविवार को दिल्ली गए थे और उनके कांग्रेस में जाने की चर्चा थी। लेकिन गुरुवार की देर रात पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए बर्खास्त कर दिया. उन्हें कैबिनेट से भी बर्खास्त कर दिया गया है