Advertisement Section

द पॉली किड्स बंजारावाला और जोगीवाला शाखाओं ने मनाया वार्षिक समारोह

Read Time:1 Minute, 55 Second

देहरादून। द पॉली किड्स बंजारावाला और जोगीवाला शाखाओं ने अपना वार्षिक समारोह “भक्ति रस“ मनाया। लगभग 300 छात्रों ने हाथीबड़कला में सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम में समारोह में भाग लिया। प्रतिभावान छात्रों ने सरस्वती और गणेश वंदना, रामायण और महाभारत पर नाटक,  महिषासुर मर्दिनी के नाटक और दुर्गा और मोहिनी और भस्मासुर के साथ महाकाली और रक्तबीज जैसे भक्ति रस के मंत्रमुग्ध कर देने वाले नाटक प्रस्तुत किए। शिव तांडव, कृष्ण, राम, हनुमान, मीराबाई, पार्वती आदि के नृत्यों की सभी मौजूद लोगों ने सराहना की और आनंद लिया।
मुख्य अतिथि द पॉली किड्स के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू और निदेशक रंजना महेंद्रू ने शहर में शैक्षिक स्तर को बढ़ाने के लिए शाखाओं की प्रशंसा की। समारोह में शामिल होने वाले गणमान्य लोगों में पीडी रतूड़ी, सेवानिवृत्त आईपीएस, पूर्व डीजीपी उत्तराखंड, गोविंद राम स्वामी एजुकेशनल सोसाइटी के संस्थापक सदस्य, बंजारावाला और जोगीवाला शाखा के निदेशक सिद्धार्थ चंदोला और रेणु ठाकुर निर्देशक उदय गुजराल, समन्वयक दिव्या जैन एवं दीप्ति सेठी, प्रधानाध्यापिका गीतांजलि आहूजा और हरजीत सकलानी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post महाकाल सेवा समिति एवं यूथ रेडक्रास कमेटी के महाकाल सेवा समिति एवं यूथ रेडक्रास कमेटी के रक्तदान शिविर में 117 यूनिट हुआ रक्तदान
Next post यूकेडी ने लगाया सरकार पर भूमफिया के लिए गरीबों को परेशान करने का आरोप