कांग्रेस में सहसपुर की सीट को लेकर भयंकर माथापच्ची चल रही है कांग्रेस से आयेंद्र शर्मा यहाँ से खम ठोक रहे हैं तो कांग्रेस के अन्य 14 दावेदार भी कमी नहीं छोड़ रहे हैं ।
अभी तक प्रीतम सिंह आयेंद्र के लिए टिकट मांग रहे थे और हरीश रावत विरोध कर रहे थे लेकिन कांग्रेस के गलियारे में ये बात भी चल रही है कि आयेंद्र ने हरीश से भी मुलाकात की है जिसके बाद प्रीतम भी मुंह फुलाए हुए हैं यानि आयेंद्र के लिए वही दोनों ही कुछ नहीं कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें – कांग्रेसियो राज तिलक की करो तैयारी , वापस कांग्रेस में जा रहे पिछले 5 साल रहे ये भगवाधारी
लेकिन इन सबके बीच आयेंद्र शर्मा के लिए सकूं की बात आई है और वो है पार्टी के अंदरूनी सर्वे और स्क्रीनिंग कमेटी की रिपोर्ट जिसमे साफ कहा गया है कि सहसपुर में आयेंद्र ही कांग्रेस से सबसे मजबूत प्रत्याशी है और उन्हें पार्टी से टिकट मिला तो ये सीट पार्टी के झोले में आ सकती है ।
यह भी पढ़े -तो हरक खेमे में फिर हलचल , रखिए नजर कुछ बड़ा हो सकता है जल्दी
माना जा रहा है आयेंद्र के लिए दिल्ली में और राहुल गांधी के दरबार मे ये बात सबसे ज्यादा पॉजिटिव साबित हुई है ऐसे में इस सीट पर चाहे अब हरीश रावत विरोध करें या फिर प्रीतम पैरवी ना करें तो भी आयेंद्र को राहुल गांधी सर्वे और स्क्रीनिंग कमेटी के आधार पर टिकट दे सकते हैं ।
हरक बोले बीजेपी वालो ने नहीं दी मुझे कोर ग्रुप की जानकारी , हरक के अगले मूव पर रहेगी सबकी नजर
कुल मिलाकर यह बात सही है कि आयेंद्र शर्मा पार्टी के तमाम दावेदारों में सबसे मजबूत हैं और उन्हें टिकट मिला तो कांग्रेस इस सीट पर खाता खोल सकती है अब आयेंद्र की किस्मत ही खराब रही तो ही उन्हें टिकट नहीं मिलेगा ।