Advertisement Section

मुख्यमत्री घोषणा संख्या 140/2022 से पर्यावरण मित्रों का मानदेय बढ़ाते हुये 500/-प्रतिदिन किया जायेगा

Read Time:5 Minute, 35 Second

देहरादून। मुख्यमत्री घोषणा संख्या 140/2022 से पर्यावरण मित्रों का मानदेय बढ़ाते हुये 500/-प्रतिदिन किया जायेगा का शासनादेश तो 12-04-2022 को कर दिया गया लेकिन इसका लाभ अभी भी नगर निकायों के सभी पर्यावरण मित्रों (सफाई कर्मचारियों) को नहीं मिल रहा हैै। इतना जरूर है कि इससे आउटसोर्स एजेन्सियों के संचालकों का सर्विस जार्च बढ़ने तथा जी.एस.टी., ई.एस.आई तथा जी.पी.एफ. कटौती की अधिक धनराशि मिलने से उन्हें सर्वाधिक लाभ हुआ है। इन आउटसोर्स एजेन्सियों के संचालकों पर कर्मचारी शोषण के गंभीर आरोप भी लगते रहते हैैं। काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उददीन ने उत्तराखंड के सभी नगर निगमोें से मुख्यमंत्री की घोषणा पर जारी शासनादेश का पालन कर 500 रू. प्रतिदिन मानदेय का भुगतान करने सम्बन्धी सूचनायें मांगी थी। इसके उत्तर में किसी भी नगर निगम ने पूर्ण सूचनायें उपलब्ध नहीं करायी तथा विभिन्न नगर निगमोें ने कोई सूचना ही नहीं उपलब्ध करायी गई। इन सबकी प्रथम अपील की गयी है। जो सूचनायें उपलब्ध करायी गयी है उसी सेे चौंकाने वाले तथ्य प्रकाश में आये हैैं।
लोक सूचना अधिकारी/मुुुख्य नगर स्वास्थ अधिकारी नगर निगम देहरादून के पत्रांक 821 दिनांक 22-11-22 के साथ उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार आउटसोर्स के माध्यम से तैनात सफाई कर्मियों को शासनादेश दिनांक 12-04-22 के अन्तर्गत रू. 500 प्रतिदिन की दर से मानदेय कार्मिकों को इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण कार्मिकों को पुुुरानी दर रू. 350 प्रतिदिन की दर से मानदेय दिया जा रहा है। इसमें से भी 13 प्रतिशत पी0एफ0 तथा 3.25 प्र्रतिशत ई0एस0आई0 की कटौती की जा रही हैै।

लोक सूचना अधिकारी/सहायक नगर आयुुक्त नगर निगम, कणनगरी, कोटद्वार ने अपने पत्रांक 2559 से सूचित किया हैै कि सभी पर्यावरण मित्रोें को 500 रू. प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय दिया जा रहा है। उनके द्वारा उपलब्ध आउटसोर्स एजेन्सी के बिल की प्र्रतिलिपियों से स्पष्ट है कि एजेन्सी के 500 रू. प्र्र्रतिदिन मानदेय के अतिरिक्त 13 प्र्र्रतिशत ई.पी.एफ. तथा 3.25 प्रतिशत ई.एस.आई. की धनराशि का अलग से भुगतान किया जा रहा हैै। इसके अतिरिक्त 1.6 प्र्र्रतिशत की दर से सर्विस चार्ज भी एजेंन्सी को मिल रहा है। जून तक 316 रू. प्र्रतिदिन की दर से भुगतान के कारण सर्विस चार्ज की धनराशि कम थी लेकिन दर बढ़ोत्तरी से इसमें भारी वृृद्धि हो गयी है।
नगर निगम ऋषिकेश के लोक सूचना अधिकारी द्वारा पत्रांक 1691 से उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार आउटसोर्स एजेन्सी के जुलाई 2022 से 500 रू. प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय का भुगतान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 13 प्रतिशत ई.पी.एफ. 3.25 प्रतिशत ई.एस.आई. तथा 20 प्र्र्रतिशत डिवीडेट के भी भुगतान किये जा रहे है जबकि इससे पूर्व 320 रू. प्र्रतिदिन तथा इस धनराशि पर ई.पी.एफ., ई.एस.आई. व डिवीडेट का भुगतान किया जा रहा है। श्री नदीम ने बताया कि पर्यावरण मित्रों की आउटसोर्स व्यवस्था लागू होने से जहां प्राइवेट आउट सोर्स एजेन्सी रूपी बिचौलियों को लाभ होता हैै, वहीं कमचारियों का भारी शोषण होता है तथा आउटसोर्स एजेन्सी के संचालकों के दवाब के चलते सफाई कार्य भी प्रभावित होता हैै। इसके अतिरिक्त उन्हें दिये जा रहे सर्विस चार्ज/डिवीडेट, जी.एस.टी. के रूप में अतिरिक्त भार भी नगर निकायों पर पड़ता है। इन एजेन्सियोें पर पूरा मानदेय न देने, जी.पी.एफ. तथा ई.एस.आई. का पैसा जमा न करने तथा इसका भुुगतान कर्मचारी द्वारा प्राप्त करने में बाधा उत्पन्न करने के आरोप लगते रहते हैं। इसके विरूद्ध कर्मचारी सेवा समाप्त किये जाने तथा उसके परिवार व रिश्तेदारों को सेवा से हटाने के डर से कोई कार्यवाही या शिकायत भी नहीं कर पाता। इसलिये जनहित, निगम हित तथा कर्मचारी हित में यह व्यवस्था समाप्त होनी चाहिए।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सिंचाई एवं पंचायतीराज विभाग की कई कल्याणकारी योजनाओं का किया शिलान्यास
Next post 61 डॉक्टरों की सेवा समाप्त