देहरादून श्रेष्ठ न्यूज़ वंदना रावत – शाकम्भरी जयन्ती और पट्टाभिषेक महोत्सव सम्पन्न
ज्योतिर्मठ, चमोली
पौष शुक्ल पूर्णिमा तदनुसार दिनांक 17 जनवरी 2022
आज उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठ, ज्योतिर्मठ में विविध उत्सव सम्पन्न हुए । ज्योतिष्पीठ के प्रथम आचार्य तोटकाचार्य जी महाराज का पट्टाभिषेक महोत्सव मनाया गया । प्रातः विधि-विधान से ज्योतिरीश्वर महादेव का अभिषेक , भविष्य केदार मन्दिर , लक्ष्मी-नारायण सहित चौसठ योगिनी भगवती के पूजन सम्पन्न किए ब्रह्मचारी विष्णुप्रियानन्द जी महाराज ने ।
ज्योतिर्मठ की अधिष्ठात्री भगवती राजराजेश्वरी त्रिपुरसुन्दरी माता के विग्रह को शाक (सब्जी) और फल से सजाया गया और महापूजा के साथ ही महा आरती भी सम्पन्न हुई ।
श्रीमद्देवीभागवत के अनुसार आज की तिथि में जब 100वर्षों तक अकाल पडा था , सभी धान्य और जल समाप्त हो गए थे सब ओर मृत्यु ताण्डव कर रहा था तब भक्तों की प्रार्थना से प्रसन्न होकर भगवती ने शाकम्भरी देवी के रूप मे अवतार धारण कर भक्तों को जीवन प्रदान किया था अस्तु ।
पिछले अष्टमी से चल रही देवीभागवत माहात्म्य प्रवचन भी पूर्ण हुआ आज ।
आए सभी भक्तों को प्रसाद दिया गया । आज के सभी कार्यक्रम में मुख्यरूप से स्वामी सदाशिव ब्रह्मेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज, धर्माधिकारी श्री भुवनचन्द्र उनियाल जी, पूर्व वेदपाठी श्री कुशलानन्द बहुगुणा जी, आचार्य शिवानन्द उनियाल जी, आचार्य मनोज गौतम जी, जगदीश उनियाल जी, अभिषेक बहुगुणा जी, प्रवीण नौटियाल जी, प्रेम पंत जी, रवि चौहान जी, अमित तिवारी जी आदि सम्मिलित रहे ।