देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के प्रमुख आन्दोलनकारी स्व0 इन्द्रमणी बडोनी के जयन्ती के अवसर पर कांग्रेस मुख्यालय में उन्हें भावभीनी श्रद्वाजंलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने उत्तराखण्ड के गांधी एवं राज्य निर्माण आन्दोलन के पुरोधा स्व0 इन्द्रमणि बडोनी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हेें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
स्व. इन्द्रमणी बडोनी जी के जयन्ती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी ने उन्हेें नमन करते हुए कहा कि उनका राज्य आन्दोलन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि स्व0 बडोनी जी का एक ही सपना था कि राज्य की प्राप्ति कैसे हो। उन्होंने कहा कि स्व0 बडोनी जी के त्याग और तपस्या को उत्तराखण्डवासी सदैव याद करते रहेेंगे। उन्होंने राज्य आन्दोलन में शहीद आन्दोलनकारियों का भी स्मरण करते हुए उन्हेें भी श्रद्व़ाजंलि अर्पित की। उन्होंने कहा किसी भी आन्दोलन के लिए एक शसक्त नेतृत्व की आवश्कता होती है। स्व0 बडोनी जी के सफल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में ही उत्तराखण्ड राज्य बनाने मे ंहम सफल हुए। उनके संघर्ष को कभी नही भुलाया नही जा सकता है।
इस असवर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, प्रवक्ता शिशपाल सिंह बिष्ट, सेवादल की मुख्य संगठक हेमा पुरोहित, प्रमुख आन्दोलनकारी शंकर चन्द रमोला चौधरी जितेन्द्र सिंह, आनन्द सिंह रावत, लाखीराम बिजल्वाण, प्रवीण पुराहित, रोनू रोहिला, राजेश नौटियाल, ओमकार चौधरी, सुमित उपाध्याय, अमित मौर्य, हेमन्त चन्दोला, सोमपाल सिंह, जीवन सिंह, प्रदीप कुमार, राजेन्द्र कुमार, अशोक, राजू सिंह, मंजू चौहान आदि उपस्थित रहे।
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयंती पर याद किए गए इंद्रमणि बडोनी
Read Time:2 Minute, 39 Second