Advertisement Section

हल्द्वानी में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Read Time:2 Minute, 2 Second

देहरादून श्रेष्ठ न्यूज़ वन्दना रावत – हल्द्वानी18जनवरी। शहर में कई दुकानों के एक के बाद ताबड़तोड़ ताले तोड़कर वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को आखिरकार पुलिस ने अपने शिकंजे में ले ही लिया । पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर हल्द्वानी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है।
हल्द्वानी पुलिस ने आज पिछले दिनों तीनपानी और ट्रांसपोर्ट नगर में हुई चोरियो का खुलासा कर दिया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को कत्था फैक्ट्री ट्रांसपोर्ट नगर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में तीनपानी और टीपीनगर में हुई चोरियो का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा घटना के दिन से चोरी हुए क्षेत्र और उसके आस पास के क्षेत्रों के सीसीटीवी लगातार चेक किये जा रहे थे। जिसमे से पुलिस को करीब 27 सीसीटीवी फुटेज खंगालनी पड़ी तब जाकर आरोपी की पहचान हो पाई। उसी आधार पर आरोपी प्रमोद कुमार को धारा 457/380 के तहत टीपीनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि आरोपी नशे करने का आदिहै साथ ही पूर्व में भी ऐसी घटनाओं में लिप्त रहा है।
आरोपी के पास से 36 हज़ार रुपए और 1 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post उत्तराखंड भाजपा ने अन्य पार्टियों पर बढ़त बनाते हुए आज पहली वर्चुअल सभा की
Next post डॉ हरक सिंह रावत जितने प्रसिद्ध मीडिया में हुए उतने चार साल में कोई नेता नहीं हुए।