Advertisement Section

मातृभूमि सेवा संगठन ने किया वृक्षमित्र डॉ. सोनी का स्वागत सम्मान

Read Time:3 Minute, 4 Second

देहरादून।  डोईवाला थानों रामनगर डांडा में मातृभूमि सेवा संगठन ने चिंतन शिविर का आयोजन किया, इस चिंतन शिविर के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला, विशिष्ठ अतिथि रानीपोखरी थाना प्रभारी शीशपाल सिंह राणा व प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी, मदनमोहन सेमवाल थे। मातृभूमि सेवा संगठन के चिंतन शिविर में मुखवक्ता के रूप में पहुंचे ख्याति प्राप्त पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी का स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया। संगठन अध्यक्ष अमिल कुकरेती ने कहा विगत तीस सालों से पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन में लगे है इस प्रकृति को सजोने के लिए डॉ सोनी ने प्रकृति के रंग में रंग गये और वैसे ही हरे रंग के वस्त्र धारण कर लिए है। विधायक बृज भूषण गैरोला ने कहा वृक्षमित्र डॉ सोनी के पहनावे से पता चलता है कि वे प्रकृति के सेवा में कितने त्याग समर्पण कर रहे हैं इसकी सीख हमारे पीढ़ी को भी लेनी चाहिए तभी हमारे पर्यावरण का संरक्षण होगा। संगठन संरक्षक जगदीश ग्रामीण ने कहा इस धरती की सेवा सबसे बड़ी सेवा है हमारे आह्वान पर मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी जिन्होंने अपना पूरा जीवन इस प्रकृति के लिए समर्पित किया है ऐसे धरती रत्न को जन्म दिया है इस प्रकृति ने। उनके द्वारा सुरु किया गया अतिथियों को पौध उपहार में देना, दुल्हा दुल्हन को शगुन में पौधा भेंट करना तथा जन्मदिन पर पौधा लगवाना वृक्षमित्र की 30 सालो की मेहनत हैं जो आज समाज में दिखाई दे रही हैं हमारे आनेवाली पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि हमारे पर्यावरण का संरक्षण हो सके। कहा मदनमोहन सेमवाल निरन्तर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश जन जन को दे रहे हैं। कार्यक्रम में जगबीर नेगी, पवन मनवाल, डॉ सुशील कोटनाला, कुलदीप रावल, अंकित तिवारी, महेश कोठारी, मनीष तिवारी, योगेश कोठारी, मुकेश बहुगुणा, संदीप नेगी  राहुल तिवारी आदि थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post हिमाचल प्रदेश सरकार का अनुसरण करे धामी सरकार
Next post नरेंद्रनगर के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौत