Advertisement Section

उत्तराखंडऔर देश के आर्थिक राजनीतिक विकास में जीतमणि पैन्यूली का योगदान

Read Time:8 Minute, 21 Second

देहरादून श्रेष्ठ न्यूज़ वन्दना रावत-उत्तराखंड के आर्थिक राजनीतिक विकास में

जीतमणि पैन्यूली संपादक और संरक्षक श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के योगदान ने जहां मंदिर की व्यवस्था में यात्रियों को सुभिदा देने से यात्रियों की आवक बढ़ी प्रदेश वासियों को रोजगार मिला एवं कर्मचारियों की वेतन बृद्धि, नए लोगो को रोजगार देने से कांग्रेस 2012 में रुद्प्रयाग चमोली जिले में निवास करने वाले 800 कर्मचारियों के सहयोग से विजय प्राप्त की है

वहीं पिछली बार अबकी बार बीजेपी को विकास के लिए बढ़ाने का भाव जगाने का प्रयास करते हैं।पर रोटी दोनों हाथ से बनती है ताली दोनों हाथ से बजती है तो आँख की दृष्टि सही दिखाई देती है ।

https://youtu.be/FBqEt3hgucc


टिहरी बांध की झील में पर्यटकों की आवक है, उस से ऊपरी भाग में  भगवान के साथ आप हैं। जीतमणि पैन्यूली
उक्त वीडीयो को रोज 30 30 मिनट देखते रहे अपनी  रोजगार पाने व लोगों को देने के लिए ,मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए भगवान सेमनागराजा की महिमा को अवश्य शेयर करने से देश विदेश के यात्रियों, पर्यटकों की यहां आने की जिज्ञासा बढ़ेगी ।12 महीने उनके आने से रोजगार की गारंटी आपके रोज 2 मिनट के थोड़े शेयर करने के प्रयास से बढ़ेगी ।आपलोग फेसबुक, वट्सप, इंस्टाग्राम, ट्विटर, ईमेल से अखबारों के विज्ञापनों पर लिखें आई डी से अपरचित को भी भेजें।वह भी अपने को भगवान की वांसुरी से धन्य होगा।

आपका यह अल्पं प्रयास लगातार 6 माह तक भी रहा तो दुनिया को यहाँ आने से कोई नहीं रोक सकता।साथ ही रोज भगवान की वांसुरी सुनने से हमारी मन मस्तिष्क अपनी प्रगतिशील विचार बढ़ने में सहयोग मिलेगा। जितने लोगों के नाम अंकित है उन सबको वट्सप, फेसबुक, से शेयर किजयेगा।

अब उनके गाँव के लड़की पैन्यूली जी के गांव में व्याहने से मा नड्डा जी राष्ट्रीय अध्यक्ष एक तरफ से समधी हुए ।उनकी मेहनत का फल हमारे  देश के लिए जनसेवा के कार्यो को देखते हुए पैन्यूली को सरकार अपनी ओर से राजनीति क पद देंगे ।ऐसा आभास bjp की ओर से  श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति  के कर्मचारियों को bjp को कराना चाहिए तब रुद्प्रयाग, चमोली जिले की 5 सीट bjp की झोली में सरकार बनाने के लिए आसक्ति है।आपको बताते हुए सभी जिज्ञासु लोगों को नए हट कर कुछ करने की प्रेरणा लेनी चाहिए।पैन्यूली ने वर्ष1991 में जब आंतकवाद देश मे चरम पर था  आंतकवादियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर आम आदमी को जीने के लिए बिबस करने लगे तब उन्होंने गंगोत्री से दिल्ली तक गंगा जल कलश लेकर सद्भावना पद यात्रा  कर जहां विश्व में शांति का संदेश दिया वहीं प्रतापनगर छेत्र के फिकवाल की  कावड़ को लेकर राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए ऒर आरक्षण में लाने के लिए जोरदार पहल 2016 तक कराते रहे। उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए तीर्थाटन एवं पर्यटन के विकास करने से मजबूत बनाने के लिए श्री बद्रीनाथ धाम में रहकर वहां की व्यवस्था सुधारने से देश मे अच्छा सन्देश पहुंचा ने में उनका राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र  का प्रयास सफल हुआ ।जिसके चलते देश से यात्रियों का हुजूम उत्तराखंड में आया था।ऐसे  सामाज सेवा करने वाले व्यक्ति का सम्मान देश की सरकार का होना चाहिए। पैन्यूली जी के लेख एवं सोच भविष्य की प्रेरणा देती है उन्होंने केदारनाथ 26,17 जून 2013 की आपदा की बात अपने पहाडोंकीगूँज समाचार पत्र में 28फरवरी2013 के अंक में प्रकाशित करदिया था।

विश्व प्रसिद्ध समाजसेवी सुंदरलाल बहुगुणा जी से जीतमणि पैन्यूली संपादक की विशेष वार्ता में क्यों कहा उन्होंने सबसे हटकर

यदि उनके पत्र का संज्ञान लिया जाता तो उतनी जन हानि नहीं होती ।जिस बात को पत्र कहता है उस पर समाज, सरकार काम करते रहे तो परेशानी दूर होती रहती है।  आपदा में बड़े मीडिया हाउस की रिपोर्ट से भूखे मरने की नोबत पैदा करने के चलते उत्तराखंड के लोगों को रोजगार गारंटी देने के लिए साथियों के द्वारा जनता को समय पर निशुल्क समाचार पहुचाने के लिए चिंतन करने पर जुलाई2013 में पैन्यूली के एक वर्ष के अथक प्रयास  न्यूज पोर्टल वेब चैनल को विज्ञापन दिलाने की पहल के साथ साथ ज्यादा से ज्यादा पोर्टल को बढ़ावा देना सुरू करने  की सोच को बढ़ाने से सोसियल मीडिया को बढ़ावा दिया ।जिससे हजारों लोगों को रोजगार जहाँ मिलने लगा है वहीं  देश विदेश में सही जाकारी पह रही है।इनके प्रयास से पहाड़ों में नेट सुभिधा पहुंचा ने के लिए राज्यपाल श्री अजित कुरैशी का साक्षात्कार लेने से बैंकों में लें देंन के लिए घण्टो लाईन लगने से छुटकारा मिला।देश के अन्य राज्यों में भी नेट सुभिधा पहुंचा दिया गया था।इस साक्षात्कार से उत्तराखंड में गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश करने की मुहिम चला कर सामाजिक अंधकार को मिटाने का प्रयास किया है।तब से उत्तराखंड में गरीबों के बच्चों का प्रवेश बड़े निजी स्कूलों में सुरुबकिया गया है। पैन्यूली पूर्व में इंडोजापान वेलफेयर सोसायटी के महामंत्री रहते हुए प्रवासियों का मनोबल बढ़ाने में कार्यक्रम के माध्यम से उनमें निडरता की भावना विकसित करने से विदेशों में रोजगार पर रूचि दिखाई देने से देश का विदेशी मुद्रा के भंडार में बृद्धि करने में अच्छा खासा प्रतिशत उत्तराखंड के प्रवासियों की मेहनत से मिल रहा है।उनके अंदर जूनून ने सबको चौंका देने के लिए

एक विशेष प्रकार की क्रांति लाने का काम पैन्यूली पत्रकारिता करने वाले  हैं।वह सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने वाले उत्तराखंड के निवासी हैं।जो देश एंव विश्व के कल्याण के लिए चिंतन करते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सीडीएस बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय सिंह सीएम धामी से मिले थाम सकते है भाजपा का दामन
Next post हरक सिंह के खिलाफ भ्रस्टाचार का मामला सीबीआई जांच की जाए