Advertisement Section

मोर्चा की मांग पर सचिव ने अधिकारियों को दिए टीएचआर भुगतान के निर्देशः नेगी    

Read Time:1 Minute, 54 Second

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि दो-तीन दिन पहले मोर्चा द्वारा आंगनबाड़ियों से संबंधित परियोजनाओं की माता समितियों को टीएचआर (टेक होम राशन) का भुगतान न होने के मामले में आंदोलन एवं शासन में दस्तक हेतु चेताया गया था, जिसके क्रम में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सचिव हरि चंद सेमवाल द्वारा संज्ञान लेते हुए विभागीय अधिकारियों को हर हालत में आज 12 बजे तक समस्त भुगतान के निर्देश दिए गए हैं तथा लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण के भी निर्देश दिए हैं, जोकि बहुत बड़ी जीत है। इस मामले में मोर्चा सचिव श्री सेमवाल की सराहना करता है।
नेगी ने कहा कि भुगतान में विलंब होने के कारण भारत सरकार से अनुपूरक बजट की धनराशि भी प्राप्त नहीं हो पा रही थी। नेगी ने कहा कि विभागीय लापरवाही की वजह से मार्च 2022 से आज तक आंगनबाड़ी केंद्रों को आपूर्ति होने वाले सामान की धनराशि यानी टीएचआर का पैसा माता समितियों को नहीं मिल पाया था, जिस कारण आपूर्तिकर्ताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।   पत्रकार वार्ता में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार व विजय राम शर्मा मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मुख्य सचिव ने दिए सभी कार्मिकों की एसीआर ऑनलाइन करने के निर्देश
Next post मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में देहरादून में यातायात संकुलन को कम करने हेतु विभागों के साथ बैठक की।